दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र में रविवार को आठ लॉटरी के धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक नंबरी लॉटरी के अलावा साढ़े सत्तरह हजार नकद बरामद हुए. थानाध्यक्ष अजित कुमार राय के अनुसार गुप्त सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलुआ गद्दी के पीछे छापा मारा. वहां आठ लोग इस धंधे में सम्मिलित मिले. सभी को गिरफ्त में ले लिया गया. इसमें मो नाहिद, नेहाल, संजय कुमार साह, संजय सहनी, ललन सहनी, मुन्ना कुमार महतो, विट्टू कुमार तथा मुकेश कुमार शामिल थे. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
BREAKING NEWS
लॉटरी के धंधे में आठ लोग गिरफ्तार
दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र में रविवार को आठ लॉटरी के धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक नंबरी लॉटरी के अलावा साढ़े सत्तरह हजार नकद बरामद हुए. थानाध्यक्ष अजित कुमार राय के अनुसार गुप्त सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलुआ गद्दी के पीछे छापा मारा. वहां आठ लोग […]
बिना लाइसेेंस के मेडिकल दुकान पर एफआइआर : दरभंगा . नगर थाना क्षेत्र के भगवान दास मोहल्ले में बिना लाइसेंस की दवा दुकान चला रहे हरिनारायण साह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नशायुक्त दवा बेचने की ड्रग इंस्पेक्टर सहित पुलिस टीम ने प्रतिष्ठान पर गुुरुवार को छापेमारी की गयी थी. ड्रग विभाग के अधिकारियों ने दुकान की फाइलों को खंगालते हुए रखे दवाओं की जांच की. लाइसेंसे नहीं प्रस्तुत करने पर विभाग के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement