14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम. बैठक के दौरान बिगड़ी तबीयत, दिखे असहज

मेेयर अस्वस्थ, बैठक स्थगित शनिवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेयर गौड़ी पासवान को चक्कर आ गया. उन्हें निजी नर्सिंग हाेम में भरती कराया गया.उनकी तबीयत में सुधार है. इधर, बैठक स्थगित करने की घोषणा की गयी. दरभंगा : नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को मेयर गौड़ी पासवान के अचानक अस्वस्थ होने […]

मेेयर अस्वस्थ, बैठक स्थगित

शनिवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेयर गौड़ी पासवान को चक्कर आ गया. उन्हें निजी नर्सिंग हाेम में भरती कराया गया.उनकी तबीयत में सुधार है. इधर, बैठक स्थगित करने की घोषणा की गयी.
दरभंगा : नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को मेयर गौड़ी पासवान के अचानक अस्वस्थ होने से स्थगित हो गया. बैठक के दौरान ही चक्कर आने के कारण मेयर असहज दिखने लगे. उन्होंने नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह को जब इसकी जानकारी दी तो कई पार्षदों ने भी बैठक स्थगित करने का अनुरोध किया. मेयर बैठक स्थगन की घोषणा कर वहां से चिकित्सक के यहां विदा हो गये.
निगम कार्यालय से निकलकर मेयर बेंता रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भरती हुए. उनका बीपी जांच के बाद डाक्टर ने इसीजी किया तथा उन्हें एडमिट होने की सलाह दी. मेयर के भरती होने की जानकारी मिलने पर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह उन्हें देखने अस्पताल गये. देर शाम तक कई पार्षद भी उन्हें मिलने वहां गये. उनकी तबियत में सुधार है तथा देर रात तक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.
पार्षदों ने उठाये कई मुद्दे
इससे पूर्व बैठक शुरू होते ही पार्षद मधुबाला सिन्हा एवं फिरदौस जहां ने कॉमेक्स एवं आइडिया के कार्यरत कर्मियों को हटाने का मामाला उठाया. दोनों पार्षदों ने इसमें निगम के निर्णय को अव्यवहारिक बताते हुए उसपर पुनर्विचार का अनुरोध किया. महापौर ने उसकी जांच के लिए कमिटी गठित करने की घोषणा की. पार्षद अंजू देवी एवं अनामिका ने वार्डों में जलसंकट की स्थिति बताते हुए शीघ्र चापाकल गाड़ने एवं खराब चापाकलों की उखाड़-गाड़ की मांग की.
अलका देवी ने राजीव आवास में उनके वार्ड में एक भी योजना का चयन नहीं करने पर नाराजगी जतायी. आशुतोष कुमार ने टूटे कल्वर्ट को जानलेवा बताते हुए इसे शीघ्र मरम्मत करने का अनुरोध किया. अब्दुल सलाम खां ने खाद्य सुरक्षा को सरकारी डपोरशंखी बताते हुए कहा कि 50 फीसदी से अधिक लाभुकों केा अबतक न तो कार्ड मिला है न ही कूपन. जिला प्रशासन बार-बार आश्वासन दे रहा है लेकिन उसका कोई प्रतिफल नहीं दिख रहा. पार्षद अशोक कुमार ने होली पूर्व सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें