पार्किंग विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, रोड़ेबाजी
Advertisement
हंगामा. भीड़ को कंट्रोल करने को पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पार्किंग विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, रोड़ेबाजी दरभंगा : दरभंगा टावर के निकट सुभाष चौक पर मंगलवार को पार्किंग विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में मिनी ट्रक का चालक पवन कुमार सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना से आक्रोशित दोनों पक्ष […]
दरभंगा : दरभंगा टावर के निकट सुभाष चौक पर मंगलवार को पार्किंग विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में मिनी ट्रक का चालक पवन कुमार सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना से आक्रोशित दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी की. इस घटना को लेकर देखते-देखते ही दरभंगा टावर सहित आसपास की सभी दुकानें बंद हो गयी.
सूचना मिलने पर सिटी एसपी हरकिशोर राय, सदर एसडीओ डाॅ गजेंद्र प्रसाद सिंह, डीएसपी दिलनवाज अहमद सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस राइट कंट्रौल वैकिल, अश्रु गैस सहित पहुंची. पुलिस अधिकारी ने दोनों पक्ष के लोगों को कंट्रोल करने के लिए कुछ देर लाठियां चटकायी और खदेड़कर मामला को शांत किया.
इस संबंध में पुलिस की बयान पर चार नामजद एवं पांच दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया है. सिटी एसपी की पहल पर जिला शांति समिति एवं दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों के साथ नगर थाना पर बैठक हुई, जिसमें कतिपय निर्णय लिये गये.
डेढ़ घंटे तक बंद रहीं आसपास की दुकानें
इस घटना को ले करीब डेढ़ घंटे तक दरभंगा टावर एवं आसपास की दुकानें बंद रही. करीब साढ़े 12 बजे के बाद स्थिति सामान्य होने पर दुकानदाराें ने अपनी दुकानें खोली. इस संबंध में नगर थाना के पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें चार नामजद सहित पांच दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सिटी एसपी के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र के किलाघाट से टाउन हॉल, सुभाष चौक, दरभंगा टावर तक पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस अधिकारी के निर्देश पर घटनास्थल पर विश्वविद्यालय, लहेरियासराय, बेंता एवं सिमरी थाना की पुलिस भी पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement