सदर : एनएच 57 पर शाहपुर चौक के निकट गुुरुवार की शाम करीब छह बजे सड़क दुर्घटना में सिंहवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों में विमल प्रसाद एवं श्याम भारती का नाम बताया गया है. दोनों स्वास्थ्य कर्मी मोटरसाइकिल से सिंहवाड़ा से ड्यूटी कर दरभंगा आ रहे थे.
इसी बीच शाहपुर चौक के निकट किसी अज्ञात चारपहिया वाहन ने पीछे से ठोकर मारते हुए भाग निकला. पटना निवासी कृ ष्णा प्रसाद के पुत्र विमल प्रसाद का एक पैर टूट गया. वहीं दूसरे व्यक्ति अललपट्टी निवासी श्याम भारती की एक टांगे व सिर भी फट चुहा है. इलाज के दौरान श्याम भारती की मौत हो गयी.घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने दोनों जख्मियों को ईलाज के लिए डीएमसीएच ले गयी. मब्बी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. श्याम भारती की स्थिति नाजुक बनी हुई थी.
समस्तीपुर व जयनगर तक होगा विद्युतीकरण
इंतजार खत्म हो गया. गुरुवार को संसद में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट पेश कर दिया. उनके पिटारेे से नई ट्रेन का तोहफा तो नहीं निकला, लेकिन दो महत्वपूर्ण रेलखंडों के विद्युतीकरण को शामिल कर बड़ा उपहार दे दिया गया. बजट में दरभंगा से समस्तीपुर 38 किमी लंबे रेलखंड को विद्युतीकरण योजना में शामिल किया गया है. वहीं दरभंगा से जयनगर के बीच 68 किमी लंबे खंड को भी इसमें रखा गया है. हालांकि जयनगर तक दोहरीकण की सीधी योजना अभी तक नहीं बन सकी है. दोहरीकरण को मिले 45 करोड़बजट में दरभंगा-समस्तीपुर के बीच दोहरीकण के लिए 45 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
375 करोड़ की इस योजना में 5 करोड़ पूंजी मद में दिया गया है. सनद रहे कि रेलवे ने हाल ही में कार्यारंभ करते ही 2019-20 तक इसे पूर्ण करने का बोर्ड लगाया है. इस बजट में सभी वर्ग का पूरा ख्याल रखा गया है. किराया में कोई इजाफा नहीं किया गया है. ट्रेनों की गति बढ़ायी गयी है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 120 लोअर बर्थ दिये गये हैं. सुरक्षा बढ़ायी गयी है. अनारक्षित अंत्योदय एक्सप्रेस चलाने की घोषणा हुई है.
यात्री सुविधा का विस्तार किया गया है. मिथिला क्षेत्र को भी पूरी तवज्जो दी गयी है. दरभंगा-समस्तीपुर तथा दरभंगा-जयनगर खंड के विद्युतीकरण का प्रावधान किया गया है. कोसी पुल के लिए 60 करोड़ दिये गये हैं. तीर्थ स्थल के रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण को बजट में शामिल किया गया है. यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रख पेश किया गया है जो स्वागत योग्य है.