दरभंगा : खाटू के श्याम नाम से सराबोर है जीतूगाछी. चार दिवसीय 40 वां श्याम वसंतोत्सव की शुरुआत मंगलवार को अष्टयाम संकीर्त्तन से शुरूहुआ. विगत तीन सप्ताह से श्यामभक्तों ने पूरे मंदिर परिसर को जिस भव्यता से सजाया है, वह देखते ही बनती है. श्याम बाबा के अलौकिक श्रंृगार के लिए कोलकाता के 50 कारीगरों की टीम विगत 20 दिनों से लगेे हैं. श्याम प्रभू के पोशाक भी वहीं के कारीगरों ने बनाया है. सरदार नगर के कलाकार मुकुट बनाने में लगे हैं. इन सभी कलाकारों की कला प्रतिभा से जीतूगाछी की भव्यता और निखर गयी है. आज शाम 1101 श्याम ध्वजाओं का पूजन श्याम मंदिर परिसर में हजाराें श्याम भक्तों की जयकारे के बीच किया गया.
Advertisement
चार दिवसीय श्याम महोत्सव आरंभ
दरभंगा : खाटू के श्याम नाम से सराबोर है जीतूगाछी. चार दिवसीय 40 वां श्याम वसंतोत्सव की शुरुआत मंगलवार को अष्टयाम संकीर्त्तन से शुरूहुआ. विगत तीन सप्ताह से श्यामभक्तों ने पूरे मंदिर परिसर को जिस भव्यता से सजाया है, वह देखते ही बनती है. श्याम बाबा के अलौकिक श्रंृगार के लिए कोलकाता के 50 कारीगरों […]
1,100 ध्वजाओं संग आज निकलेेगी यात्रा
17 फरवरी को सुबह 8 बजे ग्यारह सौ एक निशान (ध्वजाओं) के संग बग्घी पर बाबा श्याम की झांकी नगर भ्रमण के लिए निकलेगा. खाटू श्याम मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा एवं प्रधान सचिव विकास मित्तल ने बताया कि सुबह 8 बजे श्याम मंदिर से ध्वजार शोभा यात्रा निकालेगी जो शिवाजीनगर, मारवाड़ी स्कूल रोड, खानकाह चौक, मिर्जापुर, एमआरएम कॉलेज रोड, हसन चक, बड़ाबाजार, गुल्लोबाड़ा होते हुए श्याम मंदिर पहुंचेगा.
शाम 5 बजे कोलकाता से आये रुपम शुभम के नेतृत्व मेंं मनोकामना पूरा करनेवाला श्याम अखंडज्योत पाठ होगा. इस पाठ में बाबा श्याम के जीवन चरित्र एवं कलियुग के अवतरण का वर्णन है. खाटू श्याम मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, प्रधान सचिव विकास मित्तल, रघुवीर शर्मा, वसंत मित्तल ने प्रेसवार्त्ता में उक्त जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement