दरभंगाः नगर थाना पुलिस ने राहजनी करते दो युवकों को रविवार की रात धर दबोचा. सदर थाना क्षेत्र के कटरहिया मुहल्ला निवासी मो अखलाक के पुत्र मो अशरफ व मो इदु के पुत्र मो सीनू को हुंडई शोरूम के पास रेलवे स्टेशन से आ रहे मुरारी कुमारी, व राहुल कुमार के साथ चाकू दिखाकर लूटपाट कर रहे थे. मुरारी कुमार के पास से 1300 रुपये व राहुल कुमार से 1800 रुपये छीन लिये थे.
इससे पहले भी शनिवार की रात बहेड़ी प्रखंड के गोबल गांव निवासी रामोदार मंडल से भी उसी रास्ते पर 35 हजार रुपया व मोबाइल छीन लिया गया था. उसी घटना को लेकर एसएसपी कुमार एकले के निर्देश पर पुलिस गस्ती तेज कर दी गयी थी. दोनों लूटेरों को गस्तीदल ने रंगेहाथों पकड़ लिया. उसके पास से लूटी गयी राशि 1300 रुपया, एक चाकू व मोबाइल बरामद हुआ.पुलिस सूत्र के मुताबिक इसके पहले भी अशरफ मोटरसाइकिल चोरी में जेल जा चुका है. यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी नित्यानंद शुक्ला ने दी.