दरभंगा : बहादुरपुर प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने डीएम को पत्र लिखकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 में चौपाल और ततमा जाति को अनुसूचित जाति के रोस्टर निर्धारण में शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इंदिरा आवास एवं जाति प्रमाण पत्र में उन्हें इसका लाभ मिल रहा है तो वर्त्तमान पंचायत आरक्षण रोस्टर में इन जातियों को इसका लाभ क्यों नहीं मिल रहा.
नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
दरभंगा. राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव विजय कुमार सिंह ने नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन देकर महीनों से जाम नालों से स्थायी जल निकासी की मांग की है.
उन्होंने कहा कि गंदे पानी के जमाव के कारण गंभीर बीमारी के फैलने की आशंका है.