दरभंगाः बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के महाप्रबंधक डॉ संजय कुमार अग्रवाल 12 दिसंबर को दरभंगा एवं मधुबनी जिले के विद्युत अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. उनके साथ कई प्रशाखाओं के मुख्य अभियंता भी रहेंगे. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो ने पूछे जाने पर बताया कि दोपहर ढाई बजे से समाहरणालय स्थित आंबेडकर सभागार में समीक्षा बैठक होगी.
जिसमें अधीक्षण अभियंता सहित दरभ्ांगा एवं मधुबनी जिले के सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, फ्रेंचाइजी के अलावा मीटर रीडिंग एवं विपत्र वितरण करने वाले एजेंसी के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. महाप्रबंधक के समीक्षा बैठक को लेकर आज दिनभर कार्यालय में संचिकाओं को दुरुस्त करने का काम चलता रहा. अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र प्रसाद सभी कार्यो की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.