दरभंगाः पंचायत के फरमान पर चोरी के आरोप में एक युवक के बाल काटे गये, जूते-चप्पल की माला पहना व चेहरे पर कालिख पोत कर भीड़ ने शुक्रवार को पूरे सुपौल बाजार में घुमाया. यही नहीं लोगों ने उसके हाथ में एक पोस्टर भी थमा दिया था जिस पर लिखा था ‘मैं चोर हूं’. लोगों ने युवक को पीटा भी. इसकी सूचना जब बिरौल थानाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह को मिली तो वे वहां पहुंचे और युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर थाने ले आये.
इस मामले को लेकर युवक ने दर्जन भर लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं युवक पर भी चोरी का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, बीतेगुरुवार को अफजला पंचायत स्थित खेबा टोल निवासी मोसमात बौकी देवी शाम को घर बंद कर सब्जी लाने बाजार गयी थी. इस बीच पड़ोस के ही गणोश साहू के पुत्र श्रवण साहू बौकी देवी के घर में ताला तोड़ कर घुस गया. बौकी देवी का कहना है कि श्रवण जब पेटी लेकर भाग रहा था तभी वह वहां पहुंच गयी और शोर मचा दिया. यह देखकर श्रवण बक्सा छोड़कर छुप गया. शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और सभी के कहने पर श्रवण को छोड़ दिया गया. बौकी देवी ने बताया कि उसने जमीन बेची थी, जिसके लाखों रुपये उस पेटी में रखे थे, जिसे चोरी करने वह युवक आया था.
इधर, इस मामले को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पंचायत की. पंचायत में पंचों ने निर्णय लिया कि आरोपित को बाल मुंड़वाकर सरेबाजार घुमाया जाये. भरी पंचायत में नाई बुलवाकर युवक के बाल काटे गये. इसके बाद लोगों ने युवक से बदसलूकी करते हुए उसे पूरे बाजार में घुमाया. इधर, श्रवण खुद को निदरेष बता रहा है. उसका कहना है कि साजिश के तहत उसे फंसाया गया है. इस मामले को लेकर बौकी देवी के बयान पर श्रवण कुमार पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं श्रवण कुमार ने भी करीब दर्जन भर लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला गंभीर है. पुलिस जांच कर रही है, जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. कानून को अपने हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है.
दिलनवाज अहमद, डीएसपी, बिरौल.