दरभंगाः आरपीएफ थाना के निर्मली रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह तत्काल टिकट दलाली के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से बिहार संपर्क क्रांति व राजधानी एक्सप्रेस के दो तत्काल टिकट, 1800 रुपये नकद के अलावा तीन मांग पत्र बरामद हुए. गिरफ्तार युवक लौकही थाना क्षेत्र के चतरापट्टी निवासी तेज नारायण राय का पुत्र रमेश कुमार बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक सीआइबी के निरीक्षक एसएन सिंह के नेतृत्व में निर्मली स्टेशन स्थित आरक्षण केंद्र पर छापा मारा गया. इसमें आरपीएफ थानाध्यक्ष हीरा प्रसाद सिंह के अलावा सीआइबी के अनिल भारती, शंभू कुमार मेहता व कुंदन कुमार सिंह भी शामिल थे. टीम के सदस्य सादे वेश में वहां पहुंचे. काउंटर पर रमेश कुमार को रंगेहाथों धर दबोचा. उसके पास से 12565 बिहार संपर्क क्रांति का टू एसी के चार यात्रियों के टिकट तथा इतने ही यात्रियों के 12309 राजधनी एक्सप्रेस ट्रेन का थ्री एसी का टिकट मिला. दोनों टिकट तीन मिनट के अंतराल में कटा था.
इसके अलावा तीन मांग पत्र मिले जिनपर एक पता अंकित था. 1800 रुपये नकद भी बरामद हुए. सूत्रों का कहना है कि टिकट दलाली के आरोपित की पैरवी के लिए कई लोग वहां पहुंचे. इसमें एक ने खुद को सत्ताधारी दल के विधायक का प्रतिनिधि बताया. छापेमारी दल उसे दरभ्ांगा जंकशन स्थित आरपीएफ थाने ले आयी. यहां प्राथमिकी अंकित करने के साथ समस्तीपुर रेलवे कोर्ट भेजने की तैयारी चल रही थी. श्री सिंह ने बताया कि प्रमुख स्टेशनों पर सख्ती को देख धंधेबाजों ने छोटे स्टेशनों को अपना अड्डा बना लिया है. यह सूचना मिलने पर गुप्त रूप से छापा मारा गया.