14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीआरपी की मनमानी के खिलाफ रेलकर्मी हुए आंदोलित

दरभंगाः रेलवे के आइओडब्ल्यू के क्वार्टर में जीआरपी थानाध्यक्ष के जबरन घुस जाने को लेकर मंगलवार को मारपीट हो गयी. इससे आक्रोशित रेलकर्मियों ने ट्रेन परिचालन बाधित कर दिया. प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन ठप रहा. नई दिल्ली जानेवाली संपर्क क्रांति सुपर फास्ट, अमृतसर जानेवाली सरयू […]

दरभंगाः रेलवे के आइओडब्ल्यू के क्वार्टर में जीआरपी थानाध्यक्ष के जबरन घुस जाने को लेकर मंगलवार को मारपीट हो गयी. इससे आक्रोशित रेलकर्मियों ने ट्रेन परिचालन बाधित कर दिया. प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन ठप रहा. नई दिल्ली जानेवाली संपर्क क्रांति सुपर फास्ट, अमृतसर जानेवाली सरयू यमुना एक्सप्रेस के अलावा कई सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ. रेल मंडल समस्तीपुर से अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद ट्रेनों का आवागमन आरंभ हो सका.

जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सोमवार की रात आइओडब्ल्यू तापस कुमार राय के नाम से बुक क्वार्टर में अवैध तरीके से घुस गये. आवास में अपना सामान एएसआइ मो हारून को रात में छोड़ दिया. मंगलवार की सुबह श्री राय जब पहुंचे तो गेट का ताला खुला देखा और उसमें जीआरपी के कर्मी को तैनात पाया. श्री राय के अनुसार बाहर निकलने के लिए कहने पर उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इसकी सूचना अपने उच्चधिकारियों के साथ स्थानीय कर्मियों को दी. कर्मी आक्रोशित होकर नई दिल्ली जाने के लिए प्लेटफार्म एक पर तैयार खड़ी 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट के इंजन के सामने रेलवे ट्रैक पर धरना पर बैठ गये. आक्रोशित कर्मी जीआरपी थानाध्यक्ष पर कार्रवाई के साथ तबादले की मांग कर रहे थे. इधर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा, हमारे क्वार्टर में गत 13 अक्तूबर को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. रहने के लिए जगह नहीं है.

इसको लेकर 28 अक्तूबर को डीआरएम को आवेदन भी भेजा. इस बीच उन्हें जंकशन के पूरब आरओबी के अंतिम छोड़ पर अवस्थित क्वार्टर क्षतिग्रस्त घोषित होने की सूचना मिली. उसमें रहने के लिए अपना सामान रखा एएसआई को रात में वहीं रहने को कहा. सुबह में आइओडब्ल्यू अपने 20-25 आदमियों के साथ पहुंच मो हारून के साथ मारपीट करने लगे. घायल एएसआइ हारून ने वर्दी फाड़ने व मारपीट करने का आरोप लगाया. इधर, स्टेशन अधीक्षक नलिनी मोहन झा, आरपीएफ इंस्पेक्टर हीरा प्रसाद सिंह सहित कई अन्य स्थानीय अधिकारियों ने रेल परिचालन बहाल करने का अनुरोध आंदोलित कर्मियों से किया, पर वे नहीं माने. समस्तीपुर से पहुंचे आपीएफ कमांडेंट आरएस प्रसाद, सीनियर डीइएन वन, सीनियर डीएमओ व जीआरपी इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने समझा-बुझाकर कर्मियों को शांत किया. इस बीच संपर्क क्रांति करीब साढे तीन घंटे, सरयू यमुना लगभग तीन घंटे, बिरौल-समस्तीपुर सवारी गाड़ी ढाई घंटे लेट खुली. समस्तीपुर-दरभंगा पैसेंजर ढाई घंटे विलंब से पहुंची. हावड़ा-जयनगर धुरियान सवारी गाड़ी के परिचालन पर भी असर पड़ा.

इस बाबत कमांडेंट श्री प्रसाद ने बताया कि अभी किसी पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. यात्रियों की परेशानी के संबंध में पूछने पर कहा, डीआरएम से बातचीत के पश्चात इस पर निर्णय लिया जायेगा. इधर रेल एसपी, मुजफ्फरपुर विनोद कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें