दरभंगाः तालाब बचाओ अभियान की ओर से शनिवार को लहेरियासराय के तालाबों की हुई अतिक्रमण एवं गंदगी से उसकी बदहाली पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन दिग्घी पश्चिमी में किया गया. इस मोके पर डॉ गणपति मिश्र, हृदयनारायण चौधरी, प्रो सैयद शमीम बारबी, कमलेश झा, जीवछ चौधरी की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के शुभारंभ में नारायणजी चौधरी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य दरभंगा शहर के अलावा राज्य के विभिन्न भागों में तालाबों पर बढ़ते अतिक्रमण और प्रदूषण गहरा रहा है.
जल संकट के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. इस हस्ताक्षर को राज्य सरकार के मुख्य सचिव को सौंपा जाएगा. और उनसे तालाब को जल पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के व्यापक संदर्भो में इसके महत्व की सुरक्षा और संरक्षण देने का अनुरोध किया जाएगा. इस मौके पर अभियान समिति के सदस्यों ने हराही तालाब का निरीक्षण किया.