21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रआपदा से निबटने को सिखाये गये बचाव के गुर

/रफोटो : आदर्श मध्य विद्यालय सिधौली में मौकड्रील करते स्कूली बच्चेहायाघाट: मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजन के तहत गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रारंभिक विद्यालयों में आपदा से निपटने के लिए छात्र-छात्राओं को मौकड्रील कराया गया़ आर्दश मध्य विद्यालय सिधौली, कन्या मध्य विद्यालय हायाघाट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर, प्राथमिक विद्यालय माखनपुर, मध्य विद्यालय बसहा मिर्जापुर, मध्य […]

/रफोटो : आदर्श मध्य विद्यालय सिधौली में मौकड्रील करते स्कूली बच्चेहायाघाट: मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजन के तहत गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रारंभिक विद्यालयों में आपदा से निपटने के लिए छात्र-छात्राओं को मौकड्रील कराया गया़ आर्दश मध्य विद्यालय सिधौली, कन्या मध्य विद्यालय हायाघाट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर, प्राथमिक विद्यालय माखनपुर, मध्य विद्यालय बसहा मिर्जापुर, मध्य विद्यालय आनन्दपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय होरलपट्टी आदि विद्यालयों में आपदा प्रशिक्षित शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में मौकड्रील का आयोजन करवाया़ मौकड्रील में बच्चों का ग्यारह टीम बना कर आपदा से बचाव के बारे में कार्य अभ्यास की जानकारी दी गयी़ बच्चों ने सफलता पूर्वक अपने कार्य का निर्वाहन किया़ बीईओ अनील कुमार ठाकुर, बीआरसी दशरथ पंडित, जिला आपदा के मास्टर प्रशिक्षक सह आदर्श मध्य विद्यालय सिधौली के शिक्षक रामानन्द राय इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन भर लगे रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें