21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहां पकरु बौआ हम जाइछी वोट खसाबऽ

बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय में बूथ संख्या 7 पर महिला वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह चरम पर रहा. टोलियां बनाकर महिला वार्ड सदस्य व पंचायत सदस्य गाड़ी में भरभर कर बूथ पर पहुंच रहे थे. सुबह से सजधज कर वोट गिराने को आतुर महिला वार्ड सदस्य अपने पति को बोली ‘आहां बौआ के पकरु हम […]

बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय में बूथ संख्या 7 पर महिला वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह चरम पर रहा. टोलियां बनाकर महिला वार्ड सदस्य व पंचायत सदस्य गाड़ी में भरभर कर बूथ पर पहुंच रहे थे. सुबह से सजधज कर वोट गिराने को आतुर महिला वार्ड सदस्य अपने पति को बोली ‘आहां बौआ के पकरु हम वोट खसौने अबै छी’ बेचारे पति देव दर्जनों के भीड़ में अपने पतिधर्म को निभाने को मजबूर हो गये. इधर मां से अलग होकर बच्चा भी जोर जोर से रोने लगा. वार्ड सदस्या वोट डालने चली गयी बेचारे पति देव उसे लेकर ज्योंही मुख्य द्वार की ओर बढ़ते कि पुलिस के रौब देख डर से पीछे हट जाते. यह क्रम काफी देर तक चला क्योंकि वोटरों की कतार काफी लंबी थी. बेचारे पति देव ने किसी तरह बच्चे को चुप कराने में व्यस्त रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें