सदर. भूमि विवाद को लेकर भालपट्टी ओपी के नैनाघाट गांव में शनिवार को दो गुटों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में दोनों तरफ के दो व्यक्ति घायल हो गये. इनमें प्रथम पक्ष के नारायण साह का सिर फूट गया एवं दूसरे पक्ष के खोदादाद खान का दाहिने हाथ में चोट आयी है. दोनों का डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है. संबंधित थाना में दोनों तरफ से एक साथ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के स्व. रामगुलाम साह के पुत्र नारायण साह ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में तीन को नामजद कराया गया है. इनमें खोदादाद खान, पचखोरी खान एवं जहांगीर खान का नाम शामिल है. दूसरे पक्ष के खोदादाद खान ने कांड दर्ज कराया है. प्राथमिकी में 11 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें रामनारायण साह, फोचाई साह, मौजे साह, महेंद्र साह, राजाराम साह, राजकुमार साह, जगदीश साह, शिवजी साह का नाम शामिल है. दोनों वादी ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाया है. वादी नारायण साह ने आवेदन में लिखा है कि अपने जमीन में मकान का नींव ले रहा था. इसी बीच विरोधी रोक कर मारपीट करने लगा. ऐसे ही दूसरे पक्ष के वादी खोदादाद ने लिखा है कि जमीनी विवाद को लेकर सभी मारपीट करने लगे. इधर ओपीध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि आगे की कार्रवाई शुरु की जा रही है. देर शाम प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीएसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस वहां पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम कर वापस लौट आयी.
BREAKING NEWS
भूमि विवाद में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट
सदर. भूमि विवाद को लेकर भालपट्टी ओपी के नैनाघाट गांव में शनिवार को दो गुटों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में दोनों तरफ के दो व्यक्ति घायल हो गये. इनमें प्रथम पक्ष के नारायण साह का सिर फूट गया एवं दूसरे पक्ष के खोदादाद खान का दाहिने हाथ में चोट आयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement