14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से सुरक्षा का बच्चों ने किया अभ्यास

दरभंगा. भूकंप से बचाव को लेकर निजी एवं सरकारी विद्यालयों में मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना के तहत मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. बहादुरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय देकुली में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेशराय की उपस्थिति में बच्चों को भूकंप एवं आगजनी के दरम्यान बरते जाने वाली सावधानियों एवं सुरक्षा के विभिन्न आयामों का अभ्यास कराया गया. […]

दरभंगा. भूकंप से बचाव को लेकर निजी एवं सरकारी विद्यालयों में मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना के तहत मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. बहादुरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय देकुली में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेशराय की उपस्थिति में बच्चों को भूकंप एवं आगजनी के दरम्यान बरते जाने वाली सावधानियों एवं सुरक्षा के विभिन्न आयामों का अभ्यास कराया गया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार सिंह सहित शिक्षक रामविनय झा, शिक्षिका विजय लक्ष्मी कुमारी, वीआरपी अमरनाथ ठाकुर व मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सीआरसीसी ललित कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर शहर के निजी विद्यालयों में भी भूकंप से बचाव को मॉकड्रिल हुआ. रामबाग स्थित विद्या बिहार विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को भूकंप साप्ताहिक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में सुरक्षा से लेकर प्राथमिक उपचार आदि की जानकारी दी गयी. इस मौके पर विद्यालय प्रशासक अभय कुमार वर्मा उपस्थित थे. रामबाग स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित मॉकड्रिल में भूकंप का झटका के समय विद्यालय परिसर पर अथवा अन्य जगहो ंपर सुरक्षित बचने का पूर्वाभ्यास कराया गया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रकाश रंजन सिंह सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें