गौड़ाबौराम . कमला बलान नदी में जहां दरारें पड़ी थी, वहां अचानक गुरुवार को बाढ़ का पानी आ गया है. धीरे धीरे जलस्तर में वृद्घि हो रही है. वहीं तटबंध के पेट में बसे चतरा,रही टोल में कई लोगों के घरों में पानी प्रवेश हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है. मालूम हो यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है जहां प्रत्येक वर्ष बाढ़ अपना दस्तक देता है.
बाढ़ आने से हजारों परिवार प्रभावित होते हैं. जानमाल का खतरा बना रहता है. पिछले वर्ष बाढ़ आने से दर्जनों कंक्रीट सड़क एवं अन्य सड़क टूट कर बिखड़ गये जो आज तक बिखरा पड़ा है. लोगों का अनुमंडल मुख्यालय आने पर पांव पैदल काफी समस्या से जुझ कर आना पड़ रहा है. परंतु प्रशासन की ओर से इस बीच बाढ़ से टूटे सड़कों को मरम्मत तक नहीं करा पायी. इधर सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बाढ़ का पानी कमला बलान में आने की कोई सूचना नहीं मिली है. वैसे कर्मचारी को वस्तु स्थिति जानने के लिए भेजने की बात बतायी.