कमतौल. बरियौल गांव निवासी एक महिला को उसके पति और सास द्वारा लड़की पैदा करने का उलाहना दिये जाने और दहेज में बाइक मांग कर नहीं लाने पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है़ महिला का इलाज डीएमसीएच में कराया जा रहा है़.
घटना 11 जून की है़ मामले की सच्चाई चाहे जो हो, पुलिस अनुसंधान के बाद पता चलेगा़ परन्तु बुधवार को बेंता ओपी के एएसआई अली आजम के समक्ष डीएमसीएच के डॉ अवध कुमार यूनिट में लिये गये फर्द बयान पर कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है़ आरोप है कि चार साल पहले मो. हबीब के पुत्र मो़ गुलाब से शादी हुई थी. करीब 35 हजार नकद और सामर्थ्य के अनुरूप सामान दिया गया था़ शादी के कुछ दिन बाद बार-बार मायके से मोटरसाइकिल मांग कर लाने को कहा जाता रहा़ इस क्रम में मारपीट भी किया जाता था़.
लड़की जन्म लेने के बाद मारपीट का सिलसिला तेज हो गया़ 11 जून को भी मारा पीटा गया़ जख्मी होने के बाद घर में बंद कर दिया़ मोबाइल से मायके खबर भेजी गयी़ मां और बहन ने ले जाकर डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करवाया़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की जांच के बाद उचित कारवाई होगी़ मारपीट करने की प्राथमिकी कमतौल . कमतौल बाजार निवासी धर्मनाथ प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार प्रसाद ने अपने चाचा विश्वनाथ प्रसाद, राम कुमार प्रसाद और चचेरे भाई मुकेश कुमार, साकेत कुमार पर नाजायज मजमा लगाकर मारपीट करने तथा गले से सोने का चेन सहित हनुमानी छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.