14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैं पस- सर्जना निखार शिविर का समापन

अंतिम दिन परीक्षा में 350 से अधिक छात्राओं ने लिया भागपांच जुलाई को होगा समापन समारोह का आयोजनफोटो- 1परिचय- परीक्षा में शामिल छात्राएंदरभंगा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक माह से चल रहे सर्जना निखार शिविर का समापन हो गया. एमआरएम कॉलेज में बुधवार को शिविर के अंतिम दिन परीक्षा का आयोजन […]

अंतिम दिन परीक्षा में 350 से अधिक छात्राओं ने लिया भागपांच जुलाई को होगा समापन समारोह का आयोजनफोटो- 1परिचय- परीक्षा में शामिल छात्राएंदरभंगा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक माह से चल रहे सर्जना निखार शिविर का समापन हो गया. एमआरएम कॉलेज में बुधवार को शिविर के अंतिम दिन परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 350 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा के दौरान छात्राओं में उल्लास का माहौल था. छात्राओं ने गंभीरता के साथ विभिन्न विषयों की परीक्षा दी. इस अवसर पर अभाविप कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक भी हुई. इसमें पूरे कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. पांच जुलाई को शिविर का समापन समारोह आयोजित किया जायेगा. समारोह में शिविर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाली छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही समापन समारोह में हर वर्ष की तरह इस बार भी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पानेवाले छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान दिया जायेगा. बता दें कि ग्रीष्मावकाश के दौरान छात्राओं को विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से एमआरएम कॉलेज में अभाविप की ओर से सर्जना निखार शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष भी शिविर में छात्राओंं को योग, कंप्यूटर, स्पोकेन इंग्लिश, मिथिला पंेटिंग, ब्यूटीशियन, नृत्य, पत्रकारिता, ड्रेस डिजाइनिंग आदि विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया गया है. शिविर के संचालन में कार्यक्रम प्रमुख प्रियदर्शिनी सह प्रमुख क्षमा कुमारी, कार्यक्रम संयोजक साध्वी सिंह, काजल, अनुप्रिया, श्रुति सिंह, शिवानी, प्रियलता, वसुंधरा, संगीता, भार्गवी, मणिकांत ठाकुर, धीरज कुमार, सुमित कुमार झा मीडिया प्रभारी रश्मि सिंह, सूरज मिश्रा, अनुराधा कु मारी का सक्रिय योगदान रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें