बहेड़ी . मॉनसून की बेरुखी से परेशान किसान आसमान को निहार रहे हैं. उमर घूमड़ कर असमान में काले बादल आती है, लेकिन तेज पुरवा हवा के झोंके उसे बहा कर ले चली जाती है. कल दिन भर रुक रुक कर हुई बूंदाबंादी से किसानों को कोई फायदा नही हुआ है. वे झमाझम बारिश के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. रविवार को एक बूंद भी बारिश नहीं होने से किसान सबसे अधिक व्याकुल नजर आये. जिनके धान के बिचरे रोपनी के लायक हो गये हैं. गिने चुने किसानों ने बारिश की आस में दमकल से पटवन कर रोपनी शुरू कर दी है.लेकिन अधिकतर किसान आद्रा की बारिश के इंतजार में अभी तक बिचरे भी नहीं गिराये हैं. पंडित अमरनाथ झा के अनुसार इस नक्षत्र में स्त्री पुरुष का योग बनता है. इसलिए अनुकूल बारिश की संभावना है. लेकिन पघारी गांव के किसान राम विशेष चौधरी ने कहा कि ”का बरसा जब कृषि सुखानी”.इस बीच आज दिनभर बूंदाबांदी नहीं होने के कारण बाजार सहित गांव की बज बजा रही सड़कों से आने जाने में हो रही कठिनाई कुछ दूर हुई. बाजार के महावीर चौक पर एसएच 88 का निर्माण कर रही सी एण्ड सी ने पानी निकाल कर सड़क को मोटरेबुल बना दिया. लेकिन अगर जोरदार बारिश हुई तो किसान वाह एवं राहगीर आह करने लगेंगे.
BREAKING NEWS
मॉनसून की बेरुखी, आसमान को निहार रहे किसान
बहेड़ी . मॉनसून की बेरुखी से परेशान किसान आसमान को निहार रहे हैं. उमर घूमड़ कर असमान में काले बादल आती है, लेकिन तेज पुरवा हवा के झोंके उसे बहा कर ले चली जाती है. कल दिन भर रुक रुक कर हुई बूंदाबंादी से किसानों को कोई फायदा नही हुआ है. वे झमाझम बारिश के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement