ऑटो रिक्शा संघ ने सिटी एसपी को सौंपा ज्ञापन दरभंगा. भारतीय ऑटो रिक्शा मजदूर संघ ने सिटी एसपी को ज्ञापन देकर जगह-जगह अतिक्रमण के कारण ही सड़क जाम होने की बात कही है. संघ के जिला मंत्री कृष्णदेव पूर्वे ने ज्ञापन में बताया है कि दरभंगा शहर डॉक्टरों के नगरी के साथ-साथ यहां दो विश्वविद्यालय एवं चिकित्सा महाविद्यालय हैं. ऐसी स्थिति में पड़ोसी देश नेपाल के अलावा आसपास के कई जिलों के लोग यहां आते हैं. यातायात व्यवस्था दिन ब दिन बदतर होने से लोगों को दरभंगा से लहेरियासराय तक की पांच-छह किलोमीटर की यात्रा दुरूह हो जाती है. उन्होंने इसमें सुधार के लिए पूर्व वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के प्रयास की सराहना करते हुए अनुरोध किया है कि शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिक्रमित अस्थायी दुकानदारों को शीघ्र खाली कराया जाये. सभी थानों को निदेशित किया जाय कि ऑटो रिक्शा को यूनिक कोड देने में सहयोग करें. लोहिया चौक से कादिराबाद बस स्टैंड तथा कटहलबाड़ी ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण मुक्त कराया जाय. पूर्व की तरह फाइन एंड चार्ज का अधिकार यातायात प्रभाव को देने का भी अनुरोध किया है. जिला मंत्री ने इन समस्याओं की ओर नगर आयुक्त, डीटीओ, सदर एसडीओ एवं एमवीआइ का भी ध्यान आकृष्ट किया है.
BREAKING NEWS
सड़क जाम को अस्थायी अतिक्रमण जिम्मेवार
ऑटो रिक्शा संघ ने सिटी एसपी को सौंपा ज्ञापन दरभंगा. भारतीय ऑटो रिक्शा मजदूर संघ ने सिटी एसपी को ज्ञापन देकर जगह-जगह अतिक्रमण के कारण ही सड़क जाम होने की बात कही है. संघ के जिला मंत्री कृष्णदेव पूर्वे ने ज्ञापन में बताया है कि दरभंगा शहर डॉक्टरों के नगरी के साथ-साथ यहां दो विश्वविद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement