जाले. राढ़ी दक्षिणी पंचायत के नरौछ गांव के नोनिया टोला में शनिवार की सुबह एक स्कॉर्पियो (एच आर 70 बी/8876) की ठोकर से 14 माह की बच्ची की मौत मौके पर हो गयी. जब कि दो महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी़ ग्रामीणों के अनुसार सुबह में नोनिया के स्व़ मुसाफिर महतो के पुत्र रामचंद्र महतो के स्कॉर्पियो की धुलाई राढ़ी दक्षिणी के राजीव गांधी सेवा केंद्र के सामने हो रही थी़ गाड़ी गेयर में था और उसमें चाभी लगी हुई थी जिसके साथ अंदर में बैठे बच्चों ने छेड़छाड़ कर दी जिससे गाड़ी स्टार्ट हो गयी और राम लखन महतो के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दी़ दरवाजे पर बैठे सुनील महतो की 14 माह की पुत्री प्रियंका कुमारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी़ इस घटना में राम लखन महतो की पत्नी आशा देवी (35 वर्ष) और जगदीश महतो की पत्नी सुदीना देवी (58 वर्ष) गंभीर रुप से जख्मी हुई़ दो को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन दोनो महिलाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर किया गया़ सर्पदंश से मौतजाले. जाले पश्चिमी पंचायत में रंजीत मांझी के पुत्र सतीश मांझी की मौत सर्पदंश से हो गयी़ सर्पदंश के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से उसे डीएमसीएच रेफर किया गया था़ उसके परिजनों के अनुसार उसकी मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गयी़
BREAKING NEWS
वाहन की ठोकर से 14 माह की बच्ची की मौत, दो महिला जख्मी
जाले. राढ़ी दक्षिणी पंचायत के नरौछ गांव के नोनिया टोला में शनिवार की सुबह एक स्कॉर्पियो (एच आर 70 बी/8876) की ठोकर से 14 माह की बच्ची की मौत मौके पर हो गयी. जब कि दो महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी़ ग्रामीणों के अनुसार सुबह में नोनिया के स्व़ मुसाफिर महतो के पुत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement