अपने-अपने प्रशाखा में कर्मियों ने की सफाई दरभंगा. नगर निगम कार्यालय में शनिवार को सुबह आठ बजे से ही निगम कर्मियों की चहल-पहल थी. सभी प्रशाखाओं के प्रभारी अपने-अपने कक्ष में सहकर्मियों के साथ सफाई में लगे थे. इसमें सभी कर्मी संचिकाओं से लेकर संबंधित कमरे की भी सफाई की. सफाई कर्मियों ने कार्यालय परिसर में सफाई की. ज्ञात हो कि नगर आयुक्त ने प्रत्येक माह में एक दिन कार्यालय में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है, ताकि यह संदेश शहर के अन्य कार्यालयों एवं आमजन तक पहुंचे. सड़क पर कूड़ा फेंकने पर लगेगा जुर्माना सड़क पर जहां-तहां कचरा फेंकनेवालों पर जुर्माना के साथ नगरपालिका अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई भी की जायेगी. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के निर्देश पर शहर में इस आशय से संबंधित माइकिंग नगर निगम की ओर से की जा रही है. माइकिंग में लोगों को आगाह किया जा रहा है कि निगम की ओर से निर्धारित स्थल पर ही कूड़ा फेंके. वहां से उठाने करने में सफाई कर्मियों को भी सहूलियत होगी. शीघ्र खाली करें अतिक्रमण सड़कों को अतिक्रमित करनेवालों को नगर निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शीघ्र उसे खाली कर दें, अन्यथा अतिक्रमण हटाने के क्रम में सामानों की जब्ती के साथ-साथ जुर्माना भी जगाया जायेगा. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के आदेश पर शनिवार को शहर में इस आशय की माइकिंग करायी गयी. नगर आयुक्त ने बताया कि पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. इसके लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इसीलिए लोगों को पूर्व ही अतिक्रमण खाली करने को कहा गया है.
BREAKING NEWS
निगम कार्यालय में चला सफाई अभियान
अपने-अपने प्रशाखा में कर्मियों ने की सफाई दरभंगा. नगर निगम कार्यालय में शनिवार को सुबह आठ बजे से ही निगम कर्मियों की चहल-पहल थी. सभी प्रशाखाओं के प्रभारी अपने-अपने कक्ष में सहकर्मियों के साथ सफाई में लगे थे. इसमें सभी कर्मी संचिकाओं से लेकर संबंधित कमरे की भी सफाई की. सफाई कर्मियों ने कार्यालय परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement