23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ से 10 की संख्या में आये थे अपराधी

तारडीह (दरभंगा) : सकतपुर थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने तीन घरों में डकैती कर पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. अपराधी आठ से दस की संख्या में हथियारों से लैस थे. पुलिस ने घटना में प्रयोग किये गये एक बाइक जब्त किया है. वहीं, अपराधियों की तलाश […]

तारडीह (दरभंगा) : सकतपुर थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने तीन घरों में डकैती कर पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. अपराधी आठ से दस की संख्या में हथियारों से लैस थे. पुलिस ने घटना में प्रयोग किये गये एक बाइक जब्त किया है. वहीं, अपराधियों की तलाश में छापामारी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात सकतपुर गांव के देवनारायण सिंह, राजाराम सिंह व पवन सिंह के घर पर डकैतों ने धावा बोल दिया. एक-एक कर तीनों घरों में रखे नकदी, जेवरात व कीमती सामान लूट लिये. देवनारायण सिंह के मुताबिक घर के सारे लोग गरमी के कारण छत पर सोये थे.
इसी बीच मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अपराधी घर में घुस गये. उनके घर से 12 हजार नकद, जेवरात व अन्य कीमती सामान लूट लिये. वहीं राजाराम सिंह के घर से 10 हजार नकद व 50 हजार रुपये मूल्य के कीमती सामानों के साथ जेवरात लूट लिये. पीड़ित पवन सिंह ने बताया कि डकैतों ने उनके घर से दो लाख नकद, एक लाख मूल्य के जेवरात ले गये. इसके अलावा कीमती कपड़े भी ले गये.
ग्रिल का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे अपराधियों को देख राजाराम सिंह के भाई हेमंत सिंह ने शोर मचाना शुरू किया. इस पर अपराधियों ने उनका मुंह बंद कर एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया. डकैतों ने आलमीरा, पेटी, बक्सा आदि तोड़कर उसमें से नकदी समेत कीमती सामान लूट लिये. इधर, घर में लूटपाट की आवाज सुनकर छत से लोग नीचे उतरे, तब तक सभी डकैत भागने में सफल रहे.
पुलिस ने डकैती से किया इनकार
सकतपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि एक पैशन प्रो बाइक बरामद किया गया है. इसका उपयोग संभवत: अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए किया है. उन्होंने डकैती की घटना से इनकार करते हुए कहा कि यह चोरी का मामला है.
अपराधियों क ी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इधर, बुधवार की देर रात ही कैथवार गांव के सूर्यनारायण झा के घर से चोरों ने पांच हजार रुपये नकद व 15 हजार रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें