दरभंगा . किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम तरंग के तीन दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन मौके पर आरडीडीइ अब्दुल वासित ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से किशोर-किशोरियों को बेहतर जीवन कौशल विकास संभव है.
इस उम्र के बच्चों के जीवन में तीव्र शारीरिक मनोवैज्ञानिक और सामाजिक परिवर्तन होता है. यह नाजुक अवधि है. ऐसे में इस अवस्था के मनोवृत्तियों पर वैज्ञानिक जानकारी से ही बेहतर जीवन हो सकता है. इस मौके पर प्राचार्यो अनुपूर्णा देवी एवं एसबीइआरटी के प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह ने भी विचार रखा. जिला स्कूल में आयोजित इस कार्यशाला के प्रथम दिन प्रतिभागियों को आत्मविश्वास बढ़ाने, स्वयं एवं अभिभावकों से सकारात्मक संबंध, संगत एवं मित्रों का चयन, यौन उत्पीड़न, नशामुक्ति, घरेलू हिंसा एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी. मंच संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ जयनारायण दूबे ने किया.