23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडरग्राउंड नाला की सफाई से जलनिकासी में आयी गति

डीएमसीएच परिसर में बनेंगे दो कल्वर्ट नगर आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण दरभंगा. डीएमसीएच परिसर से भटवा पोखर संप हाउस तक मुख्य नाला सहित संपर्क नालांें की सफाई के बाद जलनिकासी में गति आ गयी है. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने मंगलवार को डीएमसीएच अधीक्षक से मुलाकात कर जलनिकासी में और गति लाने के लिए […]

डीएमसीएच परिसर में बनेंगे दो कल्वर्ट नगर आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण दरभंगा. डीएमसीएच परिसर से भटवा पोखर संप हाउस तक मुख्य नाला सहित संपर्क नालांें की सफाई के बाद जलनिकासी में गति आ गयी है. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने मंगलवार को डीएमसीएच अधीक्षक से मुलाकात कर जलनिकासी में और गति लाने के लिए दो कल्वर्ट नये सिरे से निर्माण कराने को लेकर विमर्श किया. मेडिकल कॉलेज के निकट एवं अस्पताल अधीक्षक के आवास के निकट दोनों पुराने कल्वर्ट को तोड़कर नये निर्माण के बाद जलनिकासी में तेजी आयेगी. जानकारी के अनुसार पिछले छह-सात वर्षों में पहली बार अंडर ग्राउंड नाला की सफाई के बाद आरबी मेमोरियल अस्पताल से डॉ सीएम झा नर्सिंग होम एवं एलआर गर्ल्स हाइस्कूल के आसपास का जलजमाव समाप्त हुआ है. इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त ने बताया कि भटवा पोखर से पानी का डिस्चार्ज अधिक होने से इस क्षेत्र के लोगों को जलजमाव से निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि शंप हाउस को भी मरम्मत करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि गैंग टीम से आज पुन: डीएमसीएच के ईद-गिर्द के नालों की सफाई शुरू की गयी है. इससे आगामी बरसात में जल जमाव की अवधि में कमी आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें