14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने बैठक में दिये कई निर्देश

दरभंगा : डीएम कुमार रवि ने कृषि इनपुट अनुदान के लिए आरटीजीएस के माध्यम से दी जा रही राशि के संबंध में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए उनकी समस्या का निदान तत्काल करने को कहा है. डीएम ने यह निर्देश सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा करते […]

दरभंगा : डीएम कुमार रवि ने कृषि इनपुट अनुदान के लिए आरटीजीएस के माध्यम से दी जा रही राशि के संबंध में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए उनकी समस्या का निदान तत्काल करने को कहा है. डीएम ने यह निर्देश सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए दिया.
उन्होंने हड़ताल पर गये कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश डीइओ को दिया. साथ ही माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में डीएम ने कल्याण विभाग द्वारा वितरित की जा रही राशि की जानकारी ली और कहा कि इससे संबंधित शिकायत जिला क ल्याण विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर की जा सक ती है. उन्होंने कल्याण पदाधिकारी को शिकायतों की पंजी बनाने का निर्देश दिया.
समीक्षा के दौरान एसएफसी के जिला प्रबंधक को डीएम ने नीलाम पत्रवाद दायर मिल मालिकों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति विभिन्न कार्य प्रमंडलों के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में एडीएम दिनेश कुमार, डीडीसी विवेकानंद झा सहित अन्यपदाधिकारी मौजूद थे.
मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
दरभंगा. सूबे के मुख्य सचिव ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम की व्यापक समीक्षा वीडियो कांफ्रे ंसिंग के माध्यम से सोमवार को दोपहर बाद की.
इस क्रम में उन्होंने जिले में खाद्यान्न की उपलब्धता, वितरण की स्थिति और धान खरीद के बारे में व्यापक समीक्षा की. डीएम कुमार रवि ने खाद्यान्न आपूर्ति की जरुरत बताते हुए जन वितरण प्रणाली के तहत ससमय वितरण के लिए और चावल की आवश्यकता है.
इस पर मुख्य सचिव ने खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग के सचिव को तत्काल आपूर्ति का आदेश दिया. समीक्षा के क्र म में मुख्य सचिव ने डीएम को निर्देश दिया कि वे धान खरीद मामले में गलत जानकारी देने वाले पदाधिकारियों को चिह्न्ति कर कड़े कानूनी कार्रवाई करें. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एसएफसी प्रबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें