17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैं पस- बंगला नंबर छह दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को आवंटित

एआइएच, जेरियेट्रिक केयर एवं समान अवसर सेल को आवंटित हुआ मोती महल जर्जर आवासों की मरम्मति कर आवंटित करने का लिया गया निर्णयफोटो-परिचय-दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साके त कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को भवन आवंटन समिति की बैठक हुई. इसमें बंगला नंबर छह को दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को आवंटित […]

एआइएच, जेरियेट्रिक केयर एवं समान अवसर सेल को आवंटित हुआ मोती महल जर्जर आवासों की मरम्मति कर आवंटित करने का लिया गया निर्णयफोटो-परिचय-दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साके त कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को भवन आवंटन समिति की बैठक हुई. इसमें बंगला नंबर छह को दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को आवंटित करने का निर्णय लिया गया. मोती महल में प्राचीन भारतीय इतिहास (एआइएच) विभाग, जेरियेट्रिक केयर एवं समान अवसर सेल को आवंटित किया गया है. डॉ कामेश्वर सिंह चेयर के लिए समाज शास्त्र विभाग के बगल में खेल विभाग के कमरा का आवंटन किया गया. वहीं खेल विभाग को कुलपति आवास के दक्षिण स्थित खपरैल भवन आवंटित किया गया है. विवि के खाली पड़े आवासों एवं रिटायर्ड कर्मियों द्वारा खाली होनेवाली आवासों पर भी समिति ने विचार किया. इस क्र म में इन आवासों मंे मरम्मत की जरुरत को देखते हुए भू संपदा विभाग व अभियंत्रण विभाग से सूची तैयार कर मरम्मत कराये जाने के उपरांत आवंटन किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में महाविद्यालय में कार्यरत कर्मियों के विवि के आवास में रहने पर चर्चा करते हुए भू संपदा विभाग से ऐसे आवासों का विस्तृत विवरण के साथ सूची सौंपने का निर्देश दिया गया. अवैध कब्जा वाले आवासों को खाली कराने के लिए भू संपदा विभाग को विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में कुलसचिव डॉ अजित कु मार सिंह, वित्त परामर्शी एमआर मालाकार, प्रभारी भू संपदा पदाधिकारी डॉ एससी गुप्ता, डॉ अरुण मिश्रा, डॉ बैद्यनाथ चौधरी, डॉ विनोद कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें