13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बघौनी में शुरु हुआ एंजिल हाई स्कूल का ब्रांच

फोटो ::::::15परिचय : दीप जलाकर उद्घाटन करते अतिथि. बहेड़ी. बघौनी गांव में रविवार को ऐंजिल हाई स्कूल के तीसरे शाखा का उद्घाटन पूर्व डिप्टी मेयर एहसानूल हक, सवार्ेदय स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य महेश्वर प्रसाद चौबे एवं राज्य योजना आयोग के सदस्य संजय झा के प्रतिनिधि संजू झा ने दीप प्रज्वलित कर किया.इस मौके पर पूर्व […]

फोटो ::::::15परिचय : दीप जलाकर उद्घाटन करते अतिथि. बहेड़ी. बघौनी गांव में रविवार को ऐंजिल हाई स्कूल के तीसरे शाखा का उद्घाटन पूर्व डिप्टी मेयर एहसानूल हक, सवार्ेदय स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य महेश्वर प्रसाद चौबे एवं राज्य योजना आयोग के सदस्य संजय झा के प्रतिनिधि संजू झा ने दीप प्रज्वलित कर किया.इस मौके पर पूर्व मेयर श्री हक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी लोग आधुनिक शिक्षा से मीलों दूर है. क्षेत्र को विकसित करने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ कौशल शिक्षा की दिशा में विशेष ध्यान देने की जररुत है. उन्हांेने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐंजिल हाई स्कूल की शाखा ही बच्चों को सफलता का रास्ता बनायेगी. इसके लिए उन्होंने एंजिल हाई स्कूल के चेयरमैन उमर खान की प्रशंसा की. वही श्री चौबे ने कहा कि शिक्षा से बढ कर कोई दान नही है. अनुशासित बच्चों को ही सफल शिक्षा का मार्ग मिलता है. अत: शिक्षा के साथ अनुशासन की आवश्यकता है. इसके लिए शिक्षकों की भी जवाबदेही बनती है. प्राचार्या सबीहा खानम ने इस शाखा के आरंभ करने के उदेश्य एवं विद्यालय की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इस विद्यालय में कंप्यूटर,साईंस लैव,प्रोजेक्ट लाइव के अलावे खेल मनोरंजन की भी बेहतर शिक्षा की सुविधा दी जायेगी. प्रभाश मिश्र के संचालन में उद्घाटन समारोह के आरंभ में नादिया एवं शायिका ने कंठ गीत से लोगों में धर्म की चेतना जगा दी. इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढाते हुए जिशान,शिल्पराज, अंशु, सुमित एवं शुभम ने अपने नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दी. वही अंशु व फरहत ने अपने गीत गाकर दर्शकों की ताली बटोरी. दिप्ती कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें