वसुआरा में सात घर जले हनुमाननगर, दरभंगा. हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के वसुआरा गांव में रविवार की शाम अगलगी में हजारी सहनी का 15 दिनों का दूधमुंहा बालक जल गया. जबकि उस अबोध को बचाने में मां मंजू देवी बुरी तरह झुलस गयी. इस अगलगी में कुल सात घर जले. ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटा बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे हजारी सहनी की पत्नी मंजू अपने नवजात शिशु के लिए दूध गर्म कर रही थी. अचानक चूल्हे से उठी चिनगारी से आग की लपटें तेज हो गयी. इसी दौरान घर में पड़े बच्चे की याद मां मंजू को तब आयी जब आग की लपटें चारों ओर फैल चुका था. मंजू बच्चे को निकालने के लिए आग की लपट पार कर भीतर घर में घुसी लेकिन तब तक बच्चा जल चुका था. ग्रामीणों की मदद से मंजू को किसी तरह घर से बाहर किया गया लेकिन झुलसने से उसकी भी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. बच्चा 15 दिनों का नवजात बताया जाता है. अगलगी में जिन लोगों के घर जले उनमें हजारी सहनी, सियाशरण सहनी, भोला सहनी के दो, अशोक सहनी एवं जीवन सहनी के दो कुल सात घर जले. समाचार लिखे जाने तक अंचल प्रशासन या मोरो ओपी क्षेत्र के कोई पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे.
BREAKING NEWS
प्रथम पेज के लिए …..लगलगी में दूधमुंहा बच्चा जला, मां झुलसी
वसुआरा में सात घर जले हनुमाननगर, दरभंगा. हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के वसुआरा गांव में रविवार की शाम अगलगी में हजारी सहनी का 15 दिनों का दूधमुंहा बालक जल गया. जबकि उस अबोध को बचाने में मां मंजू देवी बुरी तरह झुलस गयी. इस अगलगी में कुल सात घर जले. ग्रामीणों की मदद से करीब एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement