10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरौल ही नहीं,देश के नायक थे डॉ सहनी

गौड़ाबौराम : प्रखंड के कसरौड़ करकौली पंचायत अन्तर्गत स्थानीय जिरात में स्वतंत्रता सेनानी डा.वासुदेव सहनी की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समाधिस्थल पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बिरौल प्रमुख गणोश पासवान, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कैलाश चौपाल एवं भाजपा किसान मोर्चा के दरभंगा क्षेत्र प्रभारी गोपालजी राय ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्घाजंलि […]

गौड़ाबौराम : प्रखंड के कसरौड़ करकौली पंचायत अन्तर्गत स्थानीय जिरात में स्वतंत्रता सेनानी डा.वासुदेव सहनी की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समाधिस्थल पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बिरौल प्रमुख गणोश पासवान, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कैलाश चौपाल एवं भाजपा किसान मोर्चा के दरभंगा क्षेत्र प्रभारी गोपालजी राय ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्घाजंलि दी.
इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी डा.सहनी के आवासीय परिसर में कैलाश चौपाल की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम की आयेाजन की गयी. उक्त कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के दरभंगा क्षेत्र प्रभारी गोपालजी राय ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी डा.सहनी को किसी एक समाज से नहीं जोड़ा जा सकता है. वे सिर्फ बिरौल के ही नहीं पूरे भारत के नायक थे.
उपस्थित जन समुदाय से स्वतंत्रता सेनानी डा. सहनी के बताये नक्शे पर अपने बच्चे को चलने का आहृवान किया. कहा कि अपने बच्चे को शिक्षित करें ताकि डा.सहनी को सच्ची श्रद्घांजलि मिल सके. बिरौल प्रमुख गणोश पासवान ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी डा.सहनी दलित पिछड़े के आवाज थे. भाकपा माले नेता रामलखन दास, स्वतंत्रता सेनानी डा. सहनी की पुत्री पुष्पा सहनी एवं पुत्र विमलेंदु कुमार उर्फ प्रभात सहनी, कमरेआलम, रामप्रसाद सहनी, प्रीतम निषाद,रामकुमार टिल्लू,उमाशंकर प्रसाद टेकड़ीवाल,
मो. चांद, अफजला सरपंच बचनदेव सहनी, प्रदीप प्रधान ने भी संबोधित किया. संचालन कवि डा.हीरालाल सहनी ने की. मौके पर इंजीनियर रामप्रसाद सहनी,कपिलदेव सहनी,अरूण सहनी,डा. शशिभूषण महतो, संजय महतो, रामनरेश सिंह, ललन सहनी, कमलेश सहनी, राजकुमार सहनी, सुरेन्द्र सहनी, राजू अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें