मनीगाछी, दरभंगा : पूर्व प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नथुनी झा को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन पर 4.34 लाख के धान का गबन का आरोप है.
मनीगाछी थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने मधुबनी के नाजिरपुर अवस्थित उनके पैत्रिक गांव से धर दबोचा. इस मामले में थाने में कांड संख्या 114/15 दर्ज है. जानकारी के अनुसार, तत्कालीन बीसीइओ श्री झा पर बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
इसी आलोक में पुलिस ने यह गिरफ्तारी की. प्राथमिकी के मुताबिक साल 2011-12 में इन्होंने जितने धान की खरीद की, उतना चावल उपलब्ध नहीं किया. जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ. प्रबंधक ने प्राथमिकी में 4.34 लाख से अधिक के धान का घोटाला कर लेने का आरोप लगाया है.