7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रकमतौल से गयी शांति समिति की बैठक में जोड़ के लिए ::::::::::

/रफोटो फारवार्डेड ::::::जाले . राढ़ी उत्तरी पंचायत में अवस्थित जहांगीर टोला एवं खजूरवाड़ा गांव में बसे दो अलग-अलग समुदाय के लोगों के बीच आपसी सौहार्द इलाके में मिसाल की तरह वषार्ें से चला आ रहा था़ त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत वर्ष 2001 में हुए पहले चुनाव में यह बात साफ-साफ देखने को मिला़ […]

/रफोटो फारवार्डेड ::::::जाले . राढ़ी उत्तरी पंचायत में अवस्थित जहांगीर टोला एवं खजूरवाड़ा गांव में बसे दो अलग-अलग समुदाय के लोगों के बीच आपसी सौहार्द इलाके में मिसाल की तरह वषार्ें से चला आ रहा था़ त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत वर्ष 2001 में हुए पहले चुनाव में यह बात साफ-साफ देखने को मिला़ दोनों गांव के लोगों सामाजिक सौहार्द की मिसाल बनकर जहांगीर टोला के समशुल जमां को मुखिया एवं खजूरवाड़ा गांव के लालबाबू यादव को पंचायत समिति सदस्य के रुप में चुना था़ बाद में लालबाबू यादव को सर्वसम्मत प्रखंड प्रमुख बनाने में जहांगीर टोला के लोगों ने अपनी एड़ी-चोटी एक कर दी थी़ चुनाव के दौरान आज भी यही प्रक्रिया देखने को मिल रही है़ मगर अब दोनों गांव में रह रहे असामाजिक तत्व अपना-अपना सिर उठाते दिख रहे हैं जो दोनों गांव में रह रहे अलग-अलग समुदाय के लोगोें के बीच कटुता फैलाने के प्रयास में सफल दिख रहे हैं़ पूर्व मुखिया समशुल जमां कहते हैं कि हर गांव में छोटी-मोटी विवाद पर मारपीट और खून-खराबा होता रहता है मगर आजकल इस गांव में सदा एक साथ रहने वाले दोनों समुदाय के लोगों के बीच कभी कभार होने वाले छोटे-छोटे विवाद कौमी विवाद का रुप अख्तियार कर ले रहा है जो काफी अफशोसनाक बात है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें