अलीनगर . जो बच्चे घरों मंे शरारत करते हैं, वही बच्चे विद्यालयों मे भी शरारत करते हैं. उनमें नकल करने की प्रवृति अधिक होती है. इसलिए कभी भी उनके सामने घरों मे माता-पिता लड़ाई झगड़े या अशोभनीय हरकत नहीं करें. उक्त बातें गुरुवार को हुमैरा पब्लिक स्कूल धमुआरा में आयोजित अभिभावक-शिक्षक संवाद को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक मो. कतुबुद्दीन ने संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा, बच्चों पर अपनी क्षमता के अनुसार खर्च करने मंे कसर नहीं छोड़ें. वे पढ़-लिखकर अच्छे नागरिक बनने के साथ माता-पिता व क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेंगे. उन्हांेने कहा कि आज-कल अभिभावकों की लापरवाही से बचपन से ही बच्चे आपराधिक प्रवृति के हो रहे हैं. इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों पर हमेशा पैनी निगाह रखें. उन्हंे मारने-पीटने के जगह प्यार से साझा किया करें. उनके पठन-पाठन के लिये अच्छे विद्यालयों का चयन करें. उनकी जायज जरूरतों को पूरी करने मंे कोई कोताही नही करें. कार्यक्रम को अभिभावकों की ओेर से तौकीर अहमद, पूर्व पंसस अब्दुल कुदुस, श्याम कुमार राम, परवेज अख्तर, अफजाल व शिक्षकों मे शहाबउददीन, सर्फउद्दीन आदि ने संबोधित किया. इसमंे बच्चों केमाताओं की खासा उपस्थिति पर मंच संचालन कर रहे विद्यालय के प्राचार्य ने कहा, यह क्षेत्र के बच्चों के लिये शुभ संकेत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष मो हसनैन ने की.
BREAKING NEWS
बच्चों के सामने करें आदर्श व्यवहार
अलीनगर . जो बच्चे घरों मंे शरारत करते हैं, वही बच्चे विद्यालयों मे भी शरारत करते हैं. उनमें नकल करने की प्रवृति अधिक होती है. इसलिए कभी भी उनके सामने घरों मे माता-पिता लड़ाई झगड़े या अशोभनीय हरकत नहीं करें. उक्त बातें गुरुवार को हुमैरा पब्लिक स्कूल धमुआरा में आयोजित अभिभावक-शिक्षक संवाद को कार्यक्रम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement