17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत कर्मी से डेढ़ लाख की लूट

टेंपो से उतरकर आगे बढ़ते ही छीन लिया झोलाकेवटी, दरभंगा. थाना से महज कुछ ही दूरी पर रनवे चौक के समीप पैगंबरपुर गांव निवासी गांधी यादव (65) क ा पेंशन का डेढ़ लाख रुपया दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधी दिन के उजाले में करीब 2.45 बजे छीनकर भाग गये. लघु सिंचाई विभाग से सेवानिवृत कर्मी […]

टेंपो से उतरकर आगे बढ़ते ही छीन लिया झोलाकेवटी, दरभंगा. थाना से महज कुछ ही दूरी पर रनवे चौक के समीप पैगंबरपुर गांव निवासी गांधी यादव (65) क ा पेंशन का डेढ़ लाख रुपया दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधी दिन के उजाले में करीब 2.45 बजे छीनकर भाग गये. लघु सिंचाई विभाग से सेवानिवृत कर्मी पैगंबरपुर गांव निवासी गांधी यादव अपने दामाद रामविलास यादव के साथ मधुबनी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा से बुधवार को एक लाख पचास हजार रुपया निकासी कर घर लौट रहे थे. इसी बीच रनवे चौक पर टेंपो से उतरने के बाद उचक्कों ने रुपया से भरा झोला छीन लिया. घटना के संबंध मंे श्री यादव ने बताया कि मधुबनी से जीप से रैयाम पहुंचकर फिर टेंपो में सवार होकर रनवे चौक पर करीब 2.45 बजे पहुंंचकर पैदल ही ससुर-दामाद घर के लिये रवाना हुए. रनवे चौक से महज 10 कदम ही आये थे कि पीछे से पल्सर पर सवार दो अज्ञात अपराधी रामविलास यादव (दमाद) के हाथ से झोला को छीनकर दरभंगा की ओर भाग गया. घटनास्थल पर ससुर-दामाद पकड़ो-पकड़ो चिल्लाने लगे. पर स्थानीय ग्रामीण के पहुंचने के पहले ही अपराधी डेढ़ लाख रुपये लेकर चंपत हो गये थे. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. बाद में दोनों पीडि़त केवटी थाना पहंंुचकर आप बीती सुनायी. केवटी थानाध्यक्ष जर्नादन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें