23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी पर दर्ज हो प्राथमिकी

40 करोड़ खर्च, फिर भी शहरवासी प्यासे, बोले पार्षद दरभंगा : शहरी जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन में पीएचइडी एवं उस योजना के अभिकर्ता किलरेस्कर एंड ब्रदर्स कंपनी विगत सात वर्षो से शहरवासियों के साथ जो भद्दा मजाक कर रहा है, वैसी स्थिति में निगम प्रशासन को अविलंब उनलोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए. निगम […]

40 करोड़ खर्च, फिर भी शहरवासी प्यासे, बोले पार्षद
दरभंगा : शहरी जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन में पीएचइडी एवं उस योजना के अभिकर्ता किलरेस्कर एंड ब्रदर्स कंपनी विगत सात वर्षो से शहरवासियों के साथ जो भद्दा मजाक कर रहा है, वैसी स्थिति में निगम प्रशासन को अविलंब उनलोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए.
निगम बोर्ड की बैठक में पूर्व मेयर अजय पासवान की ओर से उठाये गये इस सवाल पर पार्षद आशुतोष कुमार, फिरदौस जहां, रीता सिंह, राम मनोहर प्रसाद, अशोक कुमार सहित कई पार्षदों ने इसका समर्थन किया.
पार्षदों की शिकायत थी कि अबतक आठ करोड़ की इस योजना पर 40 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं लेकिन वास्तविकता यही है कि शहर के एक भी मुहल्ला में पीएचइडी एवं उसके कार्य एजेंसी जलापूर्ति शुरू करने में असफल साबित हुए हैं. करीब दो माह पूर्व निगम बोर्ड की बैठक में जल इस मुद्दा पर पार्षदों ने विरोध जताना शुरू किया तो पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने मोबाइल पर नगर आयुक्त को आश्वस्त किया था कि 31 मार्च तक वे तीन मुहल्लों में जलापूर्ति शुरू कर देंगे.
आज बैठक के दौरान पीएचइडी के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार पांडेय को जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बैठक में बताया कि मिल्लत कॉलेज के निकट जलापूर्ति योजना शुरू करने का प्रयास किया गया लेकिन जगह-जगह लीकेज होने के कारण उसे बंद कर देना पड़ा. अंत में यह निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के भीतर मेयर की अध्यक्षता में एक बैठक बुलायी जाय, जिसमें पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता उस योजना के संवेदक किलरेस्कर एंड ब्रदर्स, नगर आयुक्त एवं संबंधित वार्ड के पार्षद उसमें शामिल होंगे.
पौधरोपण को प्राथमिकता देने का सुझाव
पूर्व मेयर अजय पासवान ने भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा के संबंध में जगह-जगह पेड़ काटने को ही इसका कारण बताया. उन्होंने सुझाव दिया कि सड़क के दोनों किनारे तथा जहां खाली जमीन है वहां वृक्षारोपण किया जाये. विधान पार्षद मिश्री लाल यादव ने इसे विधान परिषद में उठाने का आश्वासन दिया.
विधान पार्षद ने पार्षदों के भत्ता एवं मानदेय पर भी अबतक सरकार की ओर से समुचित कार्रवाई नहीं करने पर अफसोस जताया. बैठक के दौरान सफाई पर भी कई पार्षदों ने आक्रोश जताया. पार्षदों की शिकायत थी कि सफाई के नाम पर जितने खर्च हो रहे हैं उस अनुपात में सड़कों व नालों की सफाई तथा नियमित कूड़ा का उठाव नहीं हो रहा है. बैठक में डिप्टी मेयर बदरूज्जमा खां बॉबी नहीं थे.
उन्होंने नगर आयुक्त को एक पत्र भेजा था जिसमें आवश्यक कार्य के कारण बैठक में शरीक नहीं होने की बात कही गयी थी. पार्षद अब्दुल सलाम खां ने भी बैठक में विशेष कार्य के कारण उपस्थित नहीं होने से संबंधित एक पत्र मेयर के नाम से भेजा था.
आवास योजना की सूची की होगी जांच
निगम बोर्ड की बैठक में पूर्व मेयर अजय पासवान ने राजीव आवास योजना की सूची के संबंध में जानकारी मांगी. उनका कहना था कि इस सूची के संबंध में जितना ढोल पीटा गया, वास्तविकता उससे पड़े है.
उन्होंने कहा कि कई वार्डो में इस योजना से एक भी परिवार को शामिल नहीं किया गया है. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि इस योजना से संबंधित जो सूची है, इसकी पहले जांच करायी जायेगी. जिन वार्डो में लाभार्थी का नाम छूट गया है, उसे दूसरे चरण में प्राथमिकता दी जायेगी.
पार्षद रीता सिंह, प्रदीप गुप्ता, हीरा नैय्यर आजम, अशोक कुमार, सुबोध प्रसाद आदि ने इसकी पात्रता की जांच कराकर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार इसपर कार्रवाई करने की मांग की. नगर आयुक्त ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन की प्रति सभी पार्षदों को उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें