9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप पीड़ित के घर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री

बहेड़ी : केन्द्रीय वित राज्य मंत्री जयंत सिंहा ने सोमवार को शेर गांव जाकर भूकंप में मरे रामसुरेश महतो की पत्नी रुसना देवी के घर जाकर मातम पुर्सी की.जहां लोगों ने श्री महतो के आश्रित को मुआवजा नहीं देने को लेकर हंगामा किया. श्री सिंहा ने कहा कि हर हालत में पीएम श्री मोदी की […]

बहेड़ी : केन्द्रीय वित राज्य मंत्री जयंत सिंहा ने सोमवार को शेर गांव जाकर भूकंप में मरे रामसुरेश महतो की पत्नी रुसना देवी के घर जाकर मातम पुर्सी की.जहां लोगों ने श्री महतो के आश्रित को मुआवजा नहीं देने को लेकर हंगामा किया.
श्री सिंहा ने कहा कि हर हालत में पीएम श्री मोदी की ओर से घोषित मुआवजे की रकम दिलायी जायेगी. राज्य सरकार की लापरवाही के कारण भूकंप ही नहीं बेमौसम बारिश एवं आंधी से फसल क्षति के मुआवजे का भुगतान नहीं हो पा रहा है.
श्री महतो के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं होना, दर्शाता है कि राज्य सरकार इस मामले में कितनी गंभीर है. इस मौके पर स्थानीय किसानों ने केन्द्रीय मंत्री से फसल क्षति के मुआवजे का भुगतान भी तुरंत कराने की मांग की.
इनमें लखन पंडित, रमण कुमार, त्रिपुरारी यादव, बुच्चन मंडल सहित अन्य किसानों के प्रश्नों का जवाब देते हुए श्री सिंहा ने कहा कि भाजपा की गंठबंधन की सरकार रहती तो आपको राशि के भुगतान के लिए मेरे पास गुहार लगाने की जरुरत नही पड़ती. केन्द्र सरकार ने पर्याप्त राशि राज्य सरकार को उपलब्ध करा दी है.
पीएम इसकी मॉनीटरिंग स्वयं कर रहे हैं. उनके निर्देश पर केन्द्र सरकार के मंत्री गांव गांव के दौरे पर जा कर पीड़ितों का हाल जानने की कोशिश कर रहे हैं. श्री सिंहा ने कहा कि इसकी सबक आने वाले चुनाव में यहां की जनता राज्य के कर्ताधर्ता को जरुर सीखायेगी.
इस मौके पर विधायक गोपालजी ठाकुर ने भी मुआवजे के भुगतान में विलंब का ठीकरा राज्य सरकार के मत्थे पर फोड़ा. मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश महतो, विमल झा, अमरनाथ राय, लालबहादुर सिंह, वकील लाल देव, लालो पासवान, असर्फी शर्मा भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें