/रफोटो :* चन्दनपट्टी में सड़क जाम करते सीपीआई एम के कार्यकर्ताहायाघाट . प्रखंड क्षेत्र के चंदनपट्टी गांव के वार्ड पांच में सड़क व नाला बनाने की मांग को लेकर 13 मई से लहेरियासराय स्थित धरना स्थल पर पंचायत के उपमुखिया सैयद शोएब रजा सहित चार ग्रामीण अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे़ इसी के समर्थन में शनिवार को सीपीआई एम कार्यकर्ताओं ने अंचल सचिव बैद्यनाथ झा के नेतृत्व में लहेरियासराय-बहेड़ी पथ को चन्दनपट्टी में दो घंटे से अधिक समय तक सड़क जा कर रखा़ आंदोलनकारियों का कहना था कि इस मांग को लेकर पूर्व में भी चंदनपट्टी चौक पर सामूहिक भूख हड़ताल किया गया था़ जिससे तत्कालीन बीडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया़ बाद में कारवाई न होते देख डीडीसी को ग्रामीणों ने आवेदन दिया़ जिसके बाद तीन सदस्यीय टीम द्वारा जांच कराई गयी़ डीडीसी ने डीएम को नाला एवं सड़क निर्माण के लिए लिखा़ लेकिन अभी तक इस ओर कोई कारवाई न होता देख एक बार फिर ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर हो गये़ मौके पर बीडीओ प्रेम कुमार, सीओ संजय कुमार, एपीएम थानाध्यक्ष संजय कुमार, पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समक्षा बुझा कर जाम हटवाया़ बाद में बीडीओ प्रेम कुमार ने जिला मुख्यलय पहुंच कर अनशन कारियों से वार्ता कर अनशन तोड़वाया़ मौके पर ललन चौधरी एवं श्याम भारती भी मौजूद थे़
BREAKING NEWS
नाला निर्माण को ले लोगों ने किया सड़क जाम
/रफोटो :* चन्दनपट्टी में सड़क जाम करते सीपीआई एम के कार्यकर्ताहायाघाट . प्रखंड क्षेत्र के चंदनपट्टी गांव के वार्ड पांच में सड़क व नाला बनाने की मांग को लेकर 13 मई से लहेरियासराय स्थित धरना स्थल पर पंचायत के उपमुखिया सैयद शोएब रजा सहित चार ग्रामीण अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे़ इसी के समर्थन में शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement