17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष व एसआइ से जबाव तलब

सिटी एसपी के निरीक्षण में खुली पोलथानाध्यक्ष को दिया कई निर्देशफोटो- परिचय- केवटी थाना का निरीक्षण करते सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी.दरभंगा. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी सोमवार को केवटी थाना का वार्षिक निरीक्षण पूरे दिन थाना परिसर में बैठकर किया. निरीक्षण के बाद स्थानीय पत्रकारों को श्री त्रिवेदी ने कहा कि उद्देश्य है कि […]

सिटी एसपी के निरीक्षण में खुली पोलथानाध्यक्ष को दिया कई निर्देशफोटो- परिचय- केवटी थाना का निरीक्षण करते सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी.दरभंगा. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी सोमवार को केवटी थाना का वार्षिक निरीक्षण पूरे दिन थाना परिसर में बैठकर किया. निरीक्षण के बाद स्थानीय पत्रकारों को श्री त्रिवेदी ने कहा कि उद्देश्य है कि गलती खोजकर सुधार कराया जाना. कुछ पंजी में गलती (गड़बड़ी) पकड़ी गयी है. जिस कारण थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, एसआइ सुरेश पासवान से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. जवाब से असंतुष्ट होने पर कार्रवाई तय है. पूर्व के निर्देश का कितना पालन हुआ. दंडित करने से बचाव के अलावा केवटी थाना भवन का सघन निरीक्षण भी किया. थाना भवन का जर्जर रहने, छत चुने के साथ ही घेराबंदी अति आवश्यक है. समस्या का समाधान हेतु वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखे जाने क ी बात कही. लंबित कांडों की समीक्षा, गुंडा पंजी को अपटूडेट रखने, गश्ती, सहित कई आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. शराबी, कालाबाजारी, मुकदमेबाज, जुआरी, औरत के व्यापारी, सहित 14 मामले में दागी व्यक्ति को चिह्नित कर थाना के गुंडा पंजी में नाम दर्ज कराये जाने की अपील समाज के बुद्धिजीवियों, स्थानीय लोगों से किया. वहीं दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग पर खिरमा बाजार में जाम लगे रहने एवं रैयाम बाजार स्थित अवैध टेंपो, मैक्सी पड़ाव के शिकायत पर केवटी, रैयाम थानाध्यक्ष को आवश्यक आदेश देते हुए शीघ्र सुधार किये जाने की बात कही. स्थानीय लोग, बुद्धिजीवियों, पीडि़त व्यक्ति सहित दर्जनों लोगों ने निरीक्षण के बाद थाना परिसर में सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी से मिलकर अपनी समस्या रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें