फोटो-15परिचय- जले हुए घर व बिखरे पड़े सामान.सदर, दरभंगा. मब्बी ओपी के करकौली नोनिया टोला निवासी दुलारचंद्र महतो का पुत्र राजकुमार महतो के फूस के घर में अचानक आग लग गयी इससे घर जलकर राख हो गया. घर के भीतर रखे कपड़े, बरर्तन, बक्सा-पेटी सहित उसमें रखे सामान जलकर नष्ट हो गया. पीडि़त गृह स्वामी सूटकेश में रखे 20 हजार नकद रुपये जलने की भी बात कर रहें हैं. इस आगजनी की घटना में करीब 50 हजार रुपये क ी क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम चार बजे घर में अचानक आग लग गयी. कमरे का दरवाजा बंद था. दरवाजे में ताला लटक रहा था. घर के सभी लोग खेत की ओर निकले थे. इसी बीच आस पड़ोस के लोग छत के ऊपर से धुआं निकलता देख शोर मचाते उस ओर दौड़े. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन कमरे का दरवाजा बंद रहने के कारण भीतर के सामान को नहीं बचाया जा सका. घर के मालिक राजकुमार का क हना है कि 20 मई को मेरे नाती का मुंडन है. एक एक पैसा जोड़कर कपड़े आदि खरीदकर रखे थे. वहीं 25 हजार रुपये नकद कमेटी से कर्ज लेकर घर में रखे थे जो मुंडन के समय काम आयेगा. लेकिन अग्निदेव के प्रकोप से सबकुछ लूट गया. इधर स्थानीय मुखिया सूर्यनारायण दास ने संबंधित कर्मचारी को इसकी सूचना दे दी है.
BREAKING NEWS
अगलगी में घर जलकर राख
फोटो-15परिचय- जले हुए घर व बिखरे पड़े सामान.सदर, दरभंगा. मब्बी ओपी के करकौली नोनिया टोला निवासी दुलारचंद्र महतो का पुत्र राजकुमार महतो के फूस के घर में अचानक आग लग गयी इससे घर जलकर राख हो गया. घर के भीतर रखे कपड़े, बरर्तन, बक्सा-पेटी सहित उसमें रखे सामान जलकर नष्ट हो गया. पीडि़त गृह स्वामी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement