दरभंगा . बिजली चोरी के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्रों मेें चलाये जा रहे चेकिंग अभियान मेंं टोका फंसाकर इसका उपयोग करनेवाले तीन लोगांे पर करीब 35 हजार जुर्माना कर विशनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो के नेतृत्व में उधोपट्टी पंचायत निवासी रामचंद्र यादव पर अवैध रुप से टोका फंसाकर बिजली जलाने के आरोप में 13 हजार 342 रुपये जुर्माना, उसी गांव के रामभरोस को 10 हजार 780 रुपये तथा पचकौड़ी शर्मा को 10 हजार 924 रुपये ज़ुर्माना लगाते हुए इन तीनों के खिलाफ विशनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज क रायी है.
छापामारी में हनुमाननगर, हायाघाट, सिंहवाड़ा के कनीय अभियंता एवं राजस्व प्रशाखा के कनीय अभियंता भी थे. मीटर रीडरों ने दी काम बंद करने की चेतावनी दरभंगा. बिहार राज्य मीटर रीडिंग कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने पूर्व से कार्यरत मीटर मजदूरों की सेवा नियमित करने की मांग सरकार से की है. रंजीत कु मार मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय के बाद इस आशय का स्मारपत्र ऊर्जा मंत्री, मुख्य प्रबंध निदेशक, प्रबंध निदेशक विद्युत अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को संघ ने भेजा है. स्मारपत्र में चेतावनी दी है कि यदि नियुक्ति पर रोक नहीं लगाया गया तो इसी माह से राजस्व वसूली कार्य ठप किया जायेगा.