दरभंगा: डीआइजी उमाशंकर सुधांशु ने शुक्र वार को जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनीं. उसके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. महानगर राजद के सचिव मृत्युंजय कुमार झा ने आवेदन देकर कहा कि वे सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये. इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां से पटना रेफर कर दिया गया. इसी बीच उनपर राजेश सिंह द्वारा रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. बहादुरपुर थाने की पुलिस ने बिना जांच के ही रंगदारी एक्ट के तहत कांड अंकित कर दिया गया. उन्होंने डीआइजी से इस मामले की जांच अपने स्तर से करा एक्ट हटाने की गुहार लगायी. वहीं रेलवे कर्मी मनीषा कुमारी ने अपने एक सहकर्मी अनिल कुमार पर कार्यालय में बराबर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए न्याय की फरियाद की. कहा कि इसके खिलाफ उसने आमरण अनशन भी किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके अतिरिक्त मधुबनी जिले के नगर थाना निवासी सोगरा खातून ने कुछ लोगों पर अपने पुत्र के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में संबंधित थाने की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके अलावा करीब डेढ़ दर्जन फरियादियों ने गुहार लगायी. डीआइजी ने विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दे सभी को विदा किया.
BREAKING NEWS
डीआइजी ने सुनी फरियाद
दरभंगा: डीआइजी उमाशंकर सुधांशु ने शुक्र वार को जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनीं. उसके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. महानगर राजद के सचिव मृत्युंजय कुमार झा ने आवेदन देकर कहा कि वे सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये. इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां से पटना रेफर कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement