हायाघाट. थाना क्षेत्र के विलासपुर निवासी मो़ सददाब का साला कटिहार निवासी मो़ जुल्फकार के पुत्र मा.े गुडडु (20वर्ष) गुरुवार की शाम करीब चार बजे गांव से उत्तर बसीबा बांध के पास करेह नदी में नहाने के क्रम में डूब गया़ देर शाम तक घर नहीं लौटने पर जब घर वालों ने खोजबीन किया तो पता चला की नदी में नहाने गया तो अभी तक लौट कर नहीं आया है़ पूर्व मुखिया सफीउर्रहमान उर्फ बौआ मिंया ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय मछुआरों से खोजबीन शुरू करवाया़ घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कौशल कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहंुच युवक की तलाश में जुट गये. घटना स्थल पर थानाध्यक्ष व सीआइ कैंप कर रही है़ इधर प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने जेनेरेटर की व्यवस्था कर गोताखोर एवं महाजाल की मदद से लाश को खोजबाने का निर्देश दिया है. इसके बाद जेनेरेटर की व्यवस्था कर लाश को खोजा जा रहा है. इधर, सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. सीओ को बताया गया कि जो युवक डूबा है उसके साथ एक मित्र भी गया था. डूबने के तुरंत बाद उसने फोन परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी. इसके बाद वे लोग यहां पर पहुंचे हैं. समाचार प्रेषण तक उसके शव की तलाश की जा रही है.
BREAKING NEWS
कटिहार का युवक हायाघाट करेह नदी में डूबा
हायाघाट. थाना क्षेत्र के विलासपुर निवासी मो़ सददाब का साला कटिहार निवासी मो़ जुल्फकार के पुत्र मा.े गुडडु (20वर्ष) गुरुवार की शाम करीब चार बजे गांव से उत्तर बसीबा बांध के पास करेह नदी में नहाने के क्रम में डूब गया़ देर शाम तक घर नहीं लौटने पर जब घर वालों ने खोजबीन किया तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement