21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे नदारद, शिक्षक का हाजिरी कॉलम खाली, मध्याह्न भोजन चालू

हड़ताल के दौरान स्कूलों की जमीनी हकीकत बीइओ के निरीक्षण में हुआ उजागर दरभंगा. हड़ताल के नाम पर शिक्षक छुट्टी बना रहे हैं. दो-चार दिनों पर विद्यालय आकर पिछली तारीख की हाजिरी बनाते हैं. बच्चे नदारद लेकिन मध्याह्न भोजन चालू है. यह सब स्थिति सदर बीइओ देवशरण राउत के निरीक्षण में गुरुवार को उजागर हुआ. […]

हड़ताल के दौरान स्कूलों की जमीनी हकीकत बीइओ के निरीक्षण में हुआ उजागर दरभंगा. हड़ताल के नाम पर शिक्षक छुट्टी बना रहे हैं. दो-चार दिनों पर विद्यालय आकर पिछली तारीख की हाजिरी बनाते हैं. बच्चे नदारद लेकिन मध्याह्न भोजन चालू है. यह सब स्थिति सदर बीइओ देवशरण राउत के निरीक्षण में गुरुवार को उजागर हुआ. श्री राउत सदर प्रखंड के चार विद्यालयों का निरीक्षण किया. जिसमें से प्राथमिक विद्यालय महेशपुर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मजिला पूर्णत: बंद पाया गया. उमवि फजिला में आनंद प्रसाद सिंह हड़ताल पर नहीं हैं. बीइओ को ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय 10-15 दिनों से बंद है, जबकि रसोईया ने जानकारी दी कि यह विद्यालय 5-6 दिनों से बंद है. वहीं सुबह 7.30 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय फजुलाहा में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सहित मात्र दो शिक्षक उपस्थित पाये गये. जबकि इस विद्यालय की ममता कुमारी, मो जसमुद्दीन, मो कलीम अनुपस्थित थे तथा इनके हाजिरी का कॉलम खाली था. वहीं इसी विद्यालय की शिक्षिका ज्योति कुमारी का बिना स्वीकृत किया हुआ आ अवकाश का आवेदन था, तथा दो दिनों की हाजिरी नहीं बनी हुई थी. इस विद्यालय में सबसे आश्चर्यजनक तथ्य यह रहा कि मैदान में 3-4 बच्चे निरीक्षण के दरम्यान खेलते पाये गये. जबकि पिछले दिन 351 नामांकित बच्चों में दो-तिहाई की उपस्थिति दर्ज थी. बीइओ श्री राउत को इस बाबत पूछने पर एचएम ने बताया कि बच्चों का नामांकन स्थानीय मदरसा में भी है तथा मध्याह्न भोजन के समय पहुंच जाते हैं. वहीं मध्य विद्यालय भालपट्टी में खाद्यान्न के अभाव में एमडीएम गत 30 अप्रैल से बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें