अटल पेंशन योजना सहित तीन योजनाओं की करेंगे शुरुआत दरभंगा. राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हो रही तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं के शुभारंभ के मौके पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु दरभंगा आयेंगे. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन तथा नोडल बैंक इंडियन बैंक जुट गया है. आगामी नौ मई को संध्या पांच से सात बजे के बीच यहां कार्यक्रम होगा. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर इस तिथि को तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत हो रही है. इसमें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शामिल है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत एक रुपया प्रतिमाह देने वाले का दो लाख का दुर्घटना बीमा होगा. वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में एक रुपये प्रतिदिन देने होंगे. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पेंशन का लाभ देने के लिए अटल पेंशन योजना शुरू हो रही है. कामगार के साठ वर्ष आयु पूरी करने के पश्चात एक से पांच हजार तक पेंशन मिल सकेगा. नगर विधायक संजय सरावगी ने इस संबंध में कहा कि केंद्र की सरकार बुनियादी विकास की राह पर चल रही है. जबतक आर्थिक रूप से निचले तबके तथा कामगार मजदूर का जीवन सुरक्षित नहीं होगा, उनकी आर्थिक भविष्य निश्चित नहीं होगी. देश तरक्की नहीं कर पायेगा. ये तीनों योजनाएं गरीबों के हित की है. इसका लाभ गरीबों को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सभी का साथ सभी का विकास की तर्ज पर कदम बढ़ा रही है.
BREAKING NEWS
गरीबहितैषी योजनाओं का शुभारंभ करने आ रहे रेलमंत्री
अटल पेंशन योजना सहित तीन योजनाओं की करेंगे शुरुआत दरभंगा. राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हो रही तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं के शुभारंभ के मौके पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु दरभंगा आयेंगे. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन तथा नोडल बैंक इंडियन बैंक जुट गया है. आगामी नौ मई को संध्या पांच से सात बजे के बीच यहां कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement