बिरौल . अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों वैसे युवा हैं जो शिक्षा विभाग मेें शिक्षक के पद पर जम्मू-कश्मीर के बीएड डिग्री पर तैनात हैं. उन सरकारी शिक्षकों के लिए बुरी खबर आ गयी है. पटना हाईकोर्ट ने इसे अमान्य घोषित कर दिया है. इस खबर को फैलते ही शिक्षा विभाग के आलाअधिकारी जांंच में जुट गये हैं और वैसे शिक्षकों को चिंन्हित किया जा रहा है. बताया जाता है कि इस क्षेत्र के लगभग दर्जन भर वैसे छात्र-छात्राएं थे, जिन्होंने एक व्यक्ति के बहकावे में आकर लाखों रुपये खर्च कर बीएड की डिग्री के लिए जम्मू-कश्मीर स्थित बीएड कॉलेज में अपना नामंकन कराया था तथा वहां से प्राप्त प्रमाण पत्र के आधार पर अनुमंडल के विभिन्न प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्कूलों में उनकी नियुक्ति भी हो चुकी है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि इनमें से कई वैसे शिक्षक-शिक्षिका हैं जो डिग्री के अनुरुप प्रशिक्षित वेतन भी प्राप्त कर रहे हैं. अब उनके लिए एक बड़ी समस्या उतपन्न हो गयी है. इस संबंध में बीईओ शालिकराम शर्मा ने बताया कि इनके कार्य क्षेत्र में जम्मू-कशमीर से किन-किन शिक्षकों ने बीएड की डिग्री प्राप्त की है. जांचोपरांत ही पता चल पायेगा. तदोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि हाईकोर्ट ने गत बुधवार को सुनवाई के दौरान 17 अगस्त 1995 के बाद के सभी बीएड डिग्री जो जम्मू कश्मीर के एक प्रशिक्षण संस्थानों से निर्गत की गयी है वह अमान्य करार दिया है. इधर जम्मू कश्मीर से बीएड की डिग्री प्राप्त करने वाले वैसे शिक्षक-शिक्षिका काफी चिंतित मुद्रा में देखे जा रहे है.
BREAKING NEWS
जम्मू कश्मीर की डिग्री पर बहाल शिक्षकों पर लटकी तलवार
बिरौल . अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों वैसे युवा हैं जो शिक्षा विभाग मेें शिक्षक के पद पर जम्मू-कश्मीर के बीएड डिग्री पर तैनात हैं. उन सरकारी शिक्षकों के लिए बुरी खबर आ गयी है. पटना हाईकोर्ट ने इसे अमान्य घोषित कर दिया है. इस खबर को फैलते ही शिक्षा विभाग के आलाअधिकारी जांंच में जुट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement