21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रहाइटेंशन के ‘टेंशन’ में जी रहा ह्यूमन का परिवार

/रफोटो संख्या- 17परिचय- मकान में सटकर जा रही बिजली का तार सदर, दरभंगा: थाना क्षेत्र के धोई निवासी जीके ह्यूमन के घर का प्रवेश द्वार के उपर से 11 हजार वोल्ट बिजली तार गुजरने से पूरे परिवार सकते में हैं. उन्हें हमेशा किसी अनहोनी घटना घटित हो जाने की शंका बनी रहती है. दोनार सोनकी […]

/रफोटो संख्या- 17परिचय- मकान में सटकर जा रही बिजली का तार सदर, दरभंगा: थाना क्षेत्र के धोई निवासी जीके ह्यूमन के घर का प्रवेश द्वार के उपर से 11 हजार वोल्ट बिजली तार गुजरने से पूरे परिवार सकते में हैं. उन्हें हमेशा किसी अनहोनी घटना घटित हो जाने की शंका बनी रहती है. दोनार सोनकी पथ पर धोई अवस्थित पेट्रौल पम्प के सामने सड़क किनारे स्थित उनके घर के प्रवेश द्वार पर जमीन से मात्र छह फीट उपर ही बिजली का तार लटक रहा है. 12 दिन पूर्व क्षेत्र में अचानक आयी आंधी-तूफान में बिजली का तार लटक चुका है. हालांकि इस संबंधम ें घर मालिक कई बार विभाग के पदाधिकारी को सूचना देकर जानमाल की सुरक्षा करने को कहा है. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी आजतक समस्या का समाधान नहीं कराया जा सका है. मकान मालिक जीके का कहना है कि बिजली विभाग के लाइनमैन से लेकर जेइ एवं एइ तक को इसकी जानकारी दी, लेकिन वे ध्यान नहीं दे रहे हैं. उनका कहना था कि किसी दुर्घटना हो जाने पर इसकी सारी जवाबदेही विभाग के पदाधिकारी पर होगा. वैसे उन्होंने शीघ्र इसका निदान कर बिजली तार के उपर किये जाने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें