17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसा खरंजा किस काम का!

दरभंगाः शहर की तीन मुख्य सड़कों का निर्माण करीब 7.50 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग करा रहा है. इन सड़कों के निर्माण में चौड़ीकरण के क्रम में सड़क के किनारे लगे खरंजा को संवेदक ने उखाड़ा, लेकिन अब इसके बदले घटिया ईंट के टुकड़ों को लगाकर खानापूरी की जा रही है. विभागीय सूत्रों […]

दरभंगाः शहर की तीन मुख्य सड़कों का निर्माण करीब 7.50 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग करा रहा है. इन सड़कों के निर्माण में चौड़ीकरण के क्रम में सड़क के किनारे लगे खरंजा को संवेदक ने उखाड़ा, लेकिन अब इसके बदले घटिया ईंट के टुकड़ों को लगाकर खानापूरी की जा रही है.

विभागीय सूत्रों के अनुसार खानकाह चौक से नगर निगम कार्यालय होते हुए सुभाष चौक तक जानेवाली सड़क में सड़क चौड़ीकरण सह नाला निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग 1.21 करोड़ का प्राक्कलन दिया है. विगत सात महीने से इस पथ में अभिकर्ता काम कर रहा है. पहले सड़क के दोनों किनारे नाला निर्माण कराकर उस पर स्लैब डाला गया. नाला के उपर डाले गये स्लैबों की गुणवत्ता की बानगी है, नगर निगम कार्यालय के समाने नाला के उपर टूटे स्लैब. करीब एक माह पूर्व नाला जाम होने की स्थिति में नगर निगम ने जेसीबी से स्लैबों को हटाकर सफाई की गयी. इस दौरान जेसीबी से उठाने के क्रम में ही अधिकांश स्लैब टूट गये. वर्तमान में भी टूटे स्लैब यथावत पड़े हुए हैं.

वर्तमान में खानकाह चौक से सड़क के दोनों किनारे खरंजाकरण किया जा रहा है. खरंजाकरण के नाम पर ऐसे घटिया ईंट के टुकड़ों को लगाया जा रहा है, जो ट्रैक्टर से उतारने के दौरान ही टुकड़े-टुकड़े हो गये. ईंट के टुकड़े से खरंजाकरण का स्थानीय स्तर पर विरोध हो रहा है. जानकारी के अनुसार तीन सितंबर को खानकाह चौक से पश्चिम स्थानीय लोगों ने घटिया ईंट के टुकड़ों से खरंजाकरण का विरोध कर काम बंद करा दिया. स्थानीय लोगों के विरोध पर अभिकर्ता के मुंशी ने लोगों को आश्वस्त किया कि ईंट के टुकड़ों को हटवाकर नए ईंट से सोलिंग कराया जाएगा. लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पुन: उन्हीं ईंट के टुकड़ों को लगा दिया गया. इतना ही नहीं बुधवार को भी वैसे ही ईंट के टुकड़ो ंका उपयोग खरंजाकरण में किया गया.

इस बाबत पूछे जाने पर पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले संवेदकों को जुर्माना के साथ-साथ सुरक्षित जमा राशि भी जब्त कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यपालक अभियंता से इसकी जांच करायी जाएगी. जांच में प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं करने पर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें