23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रबढ़ रही क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या

/रफोटो संख्या- 22परिचय- चंदनपट्टी में मकान में आयी दरार फोटोसंख्या- 24परिचय- कादिराबाद चौक पर मकान में पड़ी दरारसदर, दरभंगा: प्रखंड के ग्रामीण इलाके से लेकर शहर तक शनिवार एवं रविवार को भूकंप के झटके में बर्बाद हुई मकानों की संख्या बढ़ती जा रही है. पीडि़त सरकारी मदद की आस लगाये दिनभर गुजारते रह जाते हैं […]

/रफोटो संख्या- 22परिचय- चंदनपट्टी में मकान में आयी दरार फोटोसंख्या- 24परिचय- कादिराबाद चौक पर मकान में पड़ी दरारसदर, दरभंगा: प्रखंड के ग्रामीण इलाके से लेकर शहर तक शनिवार एवं रविवार को भूकंप के झटके में बर्बाद हुई मकानों की संख्या बढ़ती जा रही है. पीडि़त सरकारी मदद की आस लगाये दिनभर गुजारते रह जाते हैं लेकिन प्रशासन अभीतक उनका खोज खबर तक नहीं ली है. चार दिन बीत चुकने के बाद अब पीडि़त हताश हो रहे हैं. मंगलवार को जानकारी के पश्चात कादिराबाद चौक स्थित स्व राधेश्याम चौधरी के पुत्र रामानंद चौधरी के पक्का मकान जर्जर हो गया है. मकान के नीचे से उपर तक सभी कमरे एवं दीवारों में दरार आ गया है. इधर सारामोहम्मद पंचायत के सारा फाजिल निवासी रामरघुवीर यादव पिता शिवजी यादव के खपरैल मकान ध्वस्त हो गया है. इनका एक मवेशी का घर भी नष्ट हो चुका है. वहीं चंदनपट्टी के प्रमोद यादव पिता लखन यादव के ईंट का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. घर के दीवार में कई जगहों पर दरारें आ गयी. भय के कारण प्रमोद अपने परिवार के साथ घर छोड़ दूसरे स्थान पर चले गये हैं. हालांकि इस गांव में कई और घर बर्बाद होने की जानकारी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें