23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यों संवेदनहीन हो रहे हैं अधिकारी !

तीन जगह प्रकाश में आया अधिकारियों के र्दुव्‍यवहार का मामला आमतौर पर शांत स्वभाव के माने जानेवाले जिलावासियों में सरकारी कर्मियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. चार दिनों के भीतर तीन स्थानों पर सरकारी सेवकों के र्दुव्‍यवहार की वजह से स्थिति बिगड़ गयी. बिरौल थानाध्यक्ष के बरताव के कारण ग्रामीणों का कोपभाजन बनना […]

तीन जगह प्रकाश में आया अधिकारियों के र्दुव्‍यवहार का मामला
आमतौर पर शांत स्वभाव के माने जानेवाले जिलावासियों में सरकारी कर्मियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. चार दिनों के भीतर तीन स्थानों पर सरकारी सेवकों के र्दुव्‍यवहार की वजह से स्थिति बिगड़ गयी. बिरौल थानाध्यक्ष के बरताव के कारण ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा तो कुशेश्वरस्थान बीडीओ की करतूत के कारण वहां स्थिति विस्फोटक होने के कगार पर पहुंच गयी.
इसी तरह सदर अंचल गार्ड ने सरेआम आधार कार्ड बनानेवाले कर्मी की पिटाई कर पूरे सरकारी महकमा को दागदार कर दिया. इन घटनाओं को देख लगता ही नहीं कि यहां सरकारी सेवकों पर लोग संवेदना के पाठ का कोई असर भी हुआ हो.
दरभंगा : आमजन के बीच सरकारी सेवकों के प्रति आत्मीयता बढ़ाने व प्रशासनिक महकमा उनके लिए ही है इसका एहसास कराने के लिए सरकार ने सभी सरकारी सेवकों को लोक संवेदना का पाठ पढ़ाने का निर्णय लिया. इसके तहत कर्मियों को आमजन के साथ मृदु व्यवहार करने की नसीहत दी गयी. उन्हें हमेशा मददगार की भूमिका में खुद को साबित करने को कहा गया.
उंची आवाज तक में बात करने की मनाही की गयी, किंतु यहां के सरकारी कर्मियों पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा. जिस तरह से अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जा कर कर्मी र्दुव्‍यवहार कर रहे हैं, उससे ऐसे कर्मियों को फिर से लोक संवेदना का पाठ पढ़ाना आवश्यक महसूस हो रहा है.
कुशेश्वरस्थान बीडीओ के खिलाफ भड़का आक्रोश
कुशेश्वरस्थान के बीडीओ विवेक रंजन ने कथित तौर पर जनप्रतिनिधि की पिटाई कर दी. इसको लेकर पीड़ितों ने सात अप्रैल को बिरौल एसडीओ शैलेंद्र भारती को आवेदन देकर शिकायत करते हुए आमरण अनशन शुरू करने की सूचना दी. अगले दिन घोषणा के अनुरूप अनशन पर लोग बैठ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें